जयपुर. शाहपुरा थाना इलाके के घासीपुरा गांव स्थित सांपलो की ढाणी में एक पैंथर घुस गया. पैंथर को देखकर ग्रामीणों के हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेंकुलाइज कर पैंथर को पकड़ा. इसके बाद पैंथर को जयपुर भिजवाया गया.
आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों का आना अब आम बात हो गई है. जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में है. शनिवार को भी एक पैंथर भटककर आबादी क्षेत्र में आ गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
मामला शाहपुरा थाना इलाके के घासीपुरा स्थित सांपलो की ढाणी का है. यहां ढाणी के पास स्थित खेत में एक पैंथर आकर छुप गया. संभवतया पैंथर भोजन-पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में आना बताया जा रहा है. पैंथर की उम्र करीब 4 से 5 साल बताई जा रही है और वह नर बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जंगल क्षेत्र से एक पैंथर भोजन की तलाश करते हुए सांपलो की ढाणी स्थित सरसों के खेत मे आकर छुप गया. यहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने पैंथर को खेत मे बैठा हुआ देखा तो उसके हाथ-पांव फूल गए. उसने खेत मे पैंथर के आने की सूचना अन्य ग्रामीणों की दी, जिस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने पैंथर को घेर लिया.
पढ़ें- जयपुर: हाइवे पर ट्रेलर में आग लगने से केबिन जला, यातायात रहा बाधित
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर मनोहरपुर फोरेस्टर बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंचे और उन्होंने जयपुर से रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलवाया. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया. इसके बाद वनकर्मियों ने पैंथर को पिंजरे में बंद कर मनोहरपुर वन नाके ले गए. यहां पैंथर का स्वास्थ्य परीक्षण कर जयपुर भिजवाया गया. पैंथर के पकड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि आबादी क्षेत्र में पैंथर समेत अन्य जंगली जानवर आ जाते है. जंगली जानवरों के डर के मारे रात में ग्रामीण खेतों में नहीं जा पाते. कई बार जंगली जानवर मानव और मवेशियों पर हमला भी कर देते है.