कोटपूतली (जयपुर). तहसील के कुजोता गांव के सत्यवीर यादव ने कोरोना को मात दे दी है. राजकीय बीडीएम अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. इसके बाद कराए गए टेस्ट में वे पॉजिटिव पाए गए.
प्रशासन ने उन्हें चंदवाजी के पास निम्स अस्पताल में बनाए गए कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया. इधर उनके घर के आसपास के आठ गांवों को सील कर दिया गया. उनके घरवालों और पास पड़ोसियों को भी अस्पताल लाकर टेस्ट कराया गया. लगातार 2 टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद 2 दिन पहले ही उन्हें भी छुट्टी दे दी गई. गुरुवार को सत्यवीर यादव को भी लगातार तीसरे टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया. उनके घर पहुंचने के बाद ई टीवी भारत ने उनसे टेलीफोन पर बात की.
घर लौटने के बाद सत्यवीर के घरवाले काफी खुश हैं. ऐसी ही खुशी कोटपूतली तहसील के पनियाला गांव की स्कूल में ठहराए गए मध्य प्रदेश के मजदूरों के चेहरों पर भी दिख रही है. पिछले कई दिन से ये लोग यहां रुके हुए थे. अब प्रशासन ने इन्हें बसों से इनके घरों के लिए रवाना कर दिया है.
यह भी पढ़ें - कोटा में फंसे 2100 छात्रों को लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने भेजी 71 बसें
दरअसल ये उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर जिलों के लोग हैं जो कोटपूतली के आसपास फसल कटाई के सीजन में आ जाते हैं. लॉकडाउन की वजह से ये यहां फंस गए थे. अब जाते समय इन्होंने गांव वालों को धन्यवाद भी दिया है.
पिछले दिनों ये श्रमिक अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे. करीब 30 किलोमीटर का सफर पैदल तय 74 लोग कोटपूतली कस्बे में पहुंच गए थे. तब पुलिस ने इन्हें यहां पनियाला स्कूल में ठहराया था. इस इलाके में कुछ और लोग बाहरी प्रदेशों से हैं. प्रशासन उन्हें भेजने का बंदोबस्त भी कर रहा है.