ETV Bharat / state

जयपुर : कोटपूतली में Corona ने ली एक की जान, सामने आ रही ये बड़ी बात... - राजस्थान न्यूज

कोटपूतली में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. इस मरीज को पहले से अस्थमा की बीमारी थी. वहीं, मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कोई एंबुंलेंस शव को बानसूर ले जाने के लिए तैयार नहीं था.

Corona positive died in Kotputli, राजस्थान न्यूज
कोरोना से बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:29 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). जिले में बानसूर क्षेत्र के एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत हो गई. इस 70 साल के मरीज को राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. PMO डॉ. केएल मीना ने बताया कि ये मरीज हाई रिस्क कैटेगरी में था, जिन्हें अस्थमा की बीमारी भी थी.

कोरोना से बुजुर्ग की मौत

डॉक्टरों का कहना है कि अस्थमा और हार्ट से जुड़ी बीमारियां कोरोना पॉजीटिव केस में बहुत ही खतरनाक साबित होती है. बुजुर्ग की मौत के बाद बीडीएम अस्पताल में ड्रामा भी भरपूर देखने को मिला. बॉडी को बानसूर ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम करने में मशक्कत करनी पड़ी. कोरोना के डर से कोई एंबुंलेंस वाला शव ले जाने को तैयार नहीं हो रहा था. हालांकि, लोगों में चर्चा रही कि उसका अंतिम संस्कार कोटपूतली में कराने के बजाय शव को बानसूर क्यों भेजा गया.

यह भी पढ़ें. कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों को मिला तोहफा, 146 की हुई पदोन्नति

पिछले दिनों कीरतपुरा के कोरोना पॉजीटिव युवक की मौत जयपुर के SMS अस्पताल में हो गई थी. हालांकि, वो पॉजीटिव थे लेकिन मौत की वजह एपेंडिक्स के ऑपरेशन का फेल होना था. इसके बावजूद उनका दाह संस्कार जयपुर में किया गया. साथ ही घरवालों को उनकी बॉडी नहीं दी गई थी, लेकिन PMO डॉ. केएल मीना ने बताया कि बानसूर प्रशासन से बात होने के बाद शव को कोरोना गाइडलाइंस के तय नियमों के तहत बानसूर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें. सूर्यग्रहण 2020: आज का दिन अद्भुत और दुलर्भ, साल के सबसे बड़े दिन पर सूर्यग्रहण की पड़ेगी किरणें

इससे पहले कोटपूतली तहसील में लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी रहा. रविवार को एक मरीज कस्बे के लक्ष्मीनगर में मिला. जबकि दो मरीज वे हैं जो बीडीएम अस्पताल में भर्ती है. ये राष्ट्रीय विद्या मंदिर के सामने रहने वाले उन्हीं बुजुर्ग के परिजन हैं, जिनकी दो दिन पहले पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी. बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि अब इनके संपर्क में आए बाकी लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

नारेहेड़ा में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आए 6 लोगों का सैंपल लिया गया था. CHC प्रभारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि ये पांचों लोग मरीज के घरवाले ही हैं. इससे पहले दिल्ली से साथ आए 3 लोगों के भी सैंपल लिए जा चुके थे. साथ ही सैंपल लिए गए 6 लोगों में से 5 मरीज के परिजन ही हैं.

कोटपूतली (जयपुर). जिले में बानसूर क्षेत्र के एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत हो गई. इस 70 साल के मरीज को राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. PMO डॉ. केएल मीना ने बताया कि ये मरीज हाई रिस्क कैटेगरी में था, जिन्हें अस्थमा की बीमारी भी थी.

कोरोना से बुजुर्ग की मौत

डॉक्टरों का कहना है कि अस्थमा और हार्ट से जुड़ी बीमारियां कोरोना पॉजीटिव केस में बहुत ही खतरनाक साबित होती है. बुजुर्ग की मौत के बाद बीडीएम अस्पताल में ड्रामा भी भरपूर देखने को मिला. बॉडी को बानसूर ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम करने में मशक्कत करनी पड़ी. कोरोना के डर से कोई एंबुंलेंस वाला शव ले जाने को तैयार नहीं हो रहा था. हालांकि, लोगों में चर्चा रही कि उसका अंतिम संस्कार कोटपूतली में कराने के बजाय शव को बानसूर क्यों भेजा गया.

यह भी पढ़ें. कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों को मिला तोहफा, 146 की हुई पदोन्नति

पिछले दिनों कीरतपुरा के कोरोना पॉजीटिव युवक की मौत जयपुर के SMS अस्पताल में हो गई थी. हालांकि, वो पॉजीटिव थे लेकिन मौत की वजह एपेंडिक्स के ऑपरेशन का फेल होना था. इसके बावजूद उनका दाह संस्कार जयपुर में किया गया. साथ ही घरवालों को उनकी बॉडी नहीं दी गई थी, लेकिन PMO डॉ. केएल मीना ने बताया कि बानसूर प्रशासन से बात होने के बाद शव को कोरोना गाइडलाइंस के तय नियमों के तहत बानसूर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें. सूर्यग्रहण 2020: आज का दिन अद्भुत और दुलर्भ, साल के सबसे बड़े दिन पर सूर्यग्रहण की पड़ेगी किरणें

इससे पहले कोटपूतली तहसील में लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने का सिलसिला जारी रहा. रविवार को एक मरीज कस्बे के लक्ष्मीनगर में मिला. जबकि दो मरीज वे हैं जो बीडीएम अस्पताल में भर्ती है. ये राष्ट्रीय विद्या मंदिर के सामने रहने वाले उन्हीं बुजुर्ग के परिजन हैं, जिनकी दो दिन पहले पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी. बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि अब इनके संपर्क में आए बाकी लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

नारेहेड़ा में मिले कोरोना पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आए 6 लोगों का सैंपल लिया गया था. CHC प्रभारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि ये पांचों लोग मरीज के घरवाले ही हैं. इससे पहले दिल्ली से साथ आए 3 लोगों के भी सैंपल लिए जा चुके थे. साथ ही सैंपल लिए गए 6 लोगों में से 5 मरीज के परिजन ही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.