बस्सी (जयपुर). पूरे देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर के बस्सी उपखण्ड क्षेत्र स्थित कानोता थाना इलाके में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 70 लीटर देशी शराब जब्त की गई हैं.
कानोता थानाधिकारी नरेन्द्र खींचड़ ने बताया कि सूचना पर एएसआई कैलाश चन्द गुर्जर, हैड कांस्टेबल देवेन्द्र शर्मा, छुट्टन लाल, हरि सिंह की टीम घटित कर अवैध रूप से बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. रविवार देर शाम टीम ने आरोपी राहुल मीणा पुत्र लालाराम मीणा निवासी हीरा वाला को ईट भट्ठों के पास अवैध रूप से देशी हथकढ़ शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: SPECIAL: आखिर क्यों रामगंज में लागू नहीं हो पा रहा 'भीलवाड़ा मॉडल'?
राहुल मीणा के पास से 2 केनों के अंदर भरी हुई 70 लीटर देसी शराब जब्त की है. कानोता थाना पुलिस की बात करें तो पिछले दिनों में लॉकडाउन के दौरान 1 दिन में चार कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसमें अवैध रूप से दारू निकालने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार और उनसे करीब 20 लीटर हथकढ़ शराब जप्त की थी. देसी शराब बनाने की भट्टियां नष्ट करते हुए करीब 5000 लीटर वंश नष्ट की गई.