जयपुर. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर 2 दिनों से चल रही मुख्यमंत्री और एसपी कॉन्फ्रेंस गुरूवार को समाप्त हो गई. बता दें कि समाप्ति के दूसरे दिन गुरूवार को सीएम ने सचिवालय में प्रदेश के सभी जिला एसपी के साथ वन टू वन संवाद किया. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को कहा कि उन्हें प्रदेश और जिले की कानून व्यवस्था हर हाल में सही चाहिए.
राजधानी जयपुर में गुरुवार को एक तरफ जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर जिले के पुलिस अधीक्षक से अलग से वन टू वन मुलाकात की, वहीं दूसरी ओर जयपुर की खोनागोरियन में दो समुदाय के बीच झगड़े ने हिंसात्मक रूप ले लिया. बता दें कि सीएम ने सचिवालय में सभी जिले के एसपी से अलग-अलग मुलाकात कर कहा कि उन्हें हर हाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था पटरी पर चाहिए.
पढ़ें- एक्शन मोड में चूरू पुलिस, खाकी और खादी को भी नहीं बख्शा...
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों जगह-जगह पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं, ऐसे में पुलिस को चाहिए कि वह अपनी बिगड़ती छवि को सुधारें और किस तरह से आमजन में विश्वास और अपराधी में डर पैदा करें यह सुनिश्चित करना होगा. मुख्यमंत्री 2 दिन से प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षक से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर कानून व्यवस्था और जिले की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली. वहीं मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा को लेकर हुई इस बैठक में राज्य के दोनों कमिश्नर और जिला पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे.