ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : NSUI ने प्रदेश पदाधिकारियों को सौंपी संभाग और जिलों की जिम्मेदारी - NSUI Appointed in charges in Rajasthan

आगामी चुनाव को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की ओर से राजस्थान में 9 संभाग प्रभारी और 25 जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

NSUI Appointed in-charges in Rajasthan
राजस्थान में एनएसयूआई ने प्रभारी नियुक्त किए
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:45 PM IST

जयपुर. चुनावी वर्ष में प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन को मजबूत करने के लिए संभाग और जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू ने 9 संभाग प्रभारी और 25 जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं. इनकी जिम्मेदारी मेंबरशिप बढ़ाने और महाविद्यालय स्तर पर टिकट बांटने की रहेगी.

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में बीते दिनों 3 साल बाद प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई. एनएसयूआई ने प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव बनाते समय हर जाति और वर्ग को साधने की कोशिश की गई थी. अब कार्यकारिणी के इन नए पदाधिकारियों को संभाग और जिले का प्रभारी भी बनाया गया है. जयपुर संभाग की जिम्मेदारी राहुल भाकर को दी गई है, जबकि अजमेर और सीकर संभाग के साथ प्रदेश के सभी प्रबंध और तकनीकी महाविद्यालय-विश्वविद्यालय का प्रभारी महावीर गुर्जर को बनाया गया है.

इसी तरह प्रदेश के सभी महिला महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के साथ-साथ उदयपुर संभाग की जिम्मेदारी रितु बराला को सौंपी गई है. इसके अलावा मोहित नायक को बांसवाड़ा संभाग, कांता ग्वाला को जोधपुर संभाग, बबलू सोलंकी को पाली संभाग, जितेंद्र मीणा को भरतपुर संभाग, धर्मवीर सिंह को बीकानेर संभाग और भावेश पुरोहित को कोटा संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही 25 जिला प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. इनमें से कुछ को दो या उससे ज्यादा जिलों की कमान भी सौंपी गई है.

पढ़ें. NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, 9 प्रदेश महासचिव और 18 प्रदेश सचिव नियुक्त

इन जिलों के बनाए गए ये जिला प्रभारी

  1. ओम चौधरी - जोधपुर, सिरोही, फलोदी
  2. भूपेंद्र सिंह शेखावत - टोंक, सवाई माधोपुर
  3. रोहित बाना - श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
  4. भेराराम पटेल - जालोर, सांचौर, जैसलमेर
  5. दुष्यंत शर्मा - झालावाड़, बारां, बूंदी
  6. शाहबाज चहल - सीकर, झुंझुनू
  7. शिवराज चौहान - चित्तौड़गढ़, सलूंबर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर
  8. दिलखुश मीणा - करौली, गंगापुर सिटी
  9. सतीश सुंडा - बीकानेर, नीमकाथाना
  10. हेमंत चौधरी - कोटा, भीलवाड़ा, शाहपुरा
  11. महावीर पोषवाल - कोटपूतली, बहरोड
  12. रामलाल बिश्नोई - पाली, बाड़मेर, बालोतरा
  13. दीपक पांडे - नागौर, चूरू, डीडवाना-कुचामन
  14. उत्तम देवड़ा - ब्यावर, केकड़ी
  15. अरविंद डामोर - प्रतापगढ़, उदयपुर
  16. इकबाल खान - अलवर, खैरतल
  17. शुभम सनाढ्य - राजसमंद
  18. अमीषा मीणा - दौसा
  19. संजय चौधरी - जयपुर, दूदू
  20. रामनिवास गोयल और राधारमण कुंभज - अजमेर
  21. सुखदेव सिलारी और अमन - भरतपुर और डीग
  22. रोहित जावा और शशांक चौधरी - धौलपुर

आपको बता दें कि राजस्थान में इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सरकारी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्र संघ के भी चुनाव होंगे, जिसमें युवाओं का रुख स्पष्ट हो जाएगा. ऐसे में इन चुनावों में 2022 की गलतियों को पीछे छोड़ते हुए ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई का परचम फहराने पर फोकस रहेगा.

जयपुर. चुनावी वर्ष में प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन को मजबूत करने के लिए संभाग और जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू ने 9 संभाग प्रभारी और 25 जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं. इनकी जिम्मेदारी मेंबरशिप बढ़ाने और महाविद्यालय स्तर पर टिकट बांटने की रहेगी.

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में बीते दिनों 3 साल बाद प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई. एनएसयूआई ने प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव बनाते समय हर जाति और वर्ग को साधने की कोशिश की गई थी. अब कार्यकारिणी के इन नए पदाधिकारियों को संभाग और जिले का प्रभारी भी बनाया गया है. जयपुर संभाग की जिम्मेदारी राहुल भाकर को दी गई है, जबकि अजमेर और सीकर संभाग के साथ प्रदेश के सभी प्रबंध और तकनीकी महाविद्यालय-विश्वविद्यालय का प्रभारी महावीर गुर्जर को बनाया गया है.

इसी तरह प्रदेश के सभी महिला महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के साथ-साथ उदयपुर संभाग की जिम्मेदारी रितु बराला को सौंपी गई है. इसके अलावा मोहित नायक को बांसवाड़ा संभाग, कांता ग्वाला को जोधपुर संभाग, बबलू सोलंकी को पाली संभाग, जितेंद्र मीणा को भरतपुर संभाग, धर्मवीर सिंह को बीकानेर संभाग और भावेश पुरोहित को कोटा संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही 25 जिला प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. इनमें से कुछ को दो या उससे ज्यादा जिलों की कमान भी सौंपी गई है.

पढ़ें. NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, 9 प्रदेश महासचिव और 18 प्रदेश सचिव नियुक्त

इन जिलों के बनाए गए ये जिला प्रभारी

  1. ओम चौधरी - जोधपुर, सिरोही, फलोदी
  2. भूपेंद्र सिंह शेखावत - टोंक, सवाई माधोपुर
  3. रोहित बाना - श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
  4. भेराराम पटेल - जालोर, सांचौर, जैसलमेर
  5. दुष्यंत शर्मा - झालावाड़, बारां, बूंदी
  6. शाहबाज चहल - सीकर, झुंझुनू
  7. शिवराज चौहान - चित्तौड़गढ़, सलूंबर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर
  8. दिलखुश मीणा - करौली, गंगापुर सिटी
  9. सतीश सुंडा - बीकानेर, नीमकाथाना
  10. हेमंत चौधरी - कोटा, भीलवाड़ा, शाहपुरा
  11. महावीर पोषवाल - कोटपूतली, बहरोड
  12. रामलाल बिश्नोई - पाली, बाड़मेर, बालोतरा
  13. दीपक पांडे - नागौर, चूरू, डीडवाना-कुचामन
  14. उत्तम देवड़ा - ब्यावर, केकड़ी
  15. अरविंद डामोर - प्रतापगढ़, उदयपुर
  16. इकबाल खान - अलवर, खैरतल
  17. शुभम सनाढ्य - राजसमंद
  18. अमीषा मीणा - दौसा
  19. संजय चौधरी - जयपुर, दूदू
  20. रामनिवास गोयल और राधारमण कुंभज - अजमेर
  21. सुखदेव सिलारी और अमन - भरतपुर और डीग
  22. रोहित जावा और शशांक चौधरी - धौलपुर

आपको बता दें कि राजस्थान में इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले सरकारी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्र संघ के भी चुनाव होंगे, जिसमें युवाओं का रुख स्पष्ट हो जाएगा. ऐसे में इन चुनावों में 2022 की गलतियों को पीछे छोड़ते हुए ज्यादा से ज्यादा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई का परचम फहराने पर फोकस रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.