ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में वाहन रोकना पड़ेगा भारी, 3 मिनट से ज्यादा रोका तो पार्किंग शुल्क का 4 गुना देना होगा चालान - Changes in the porch area of ​​the airport

जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने शुक्रवार को व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में वाहन रोकने के लिए 3 मिनट का समय निर्धारित किया है. जिसके तहत वाहन चालकों को अब 3 मिनट में यात्री को छोड़ कर जाना होगा, नहीं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी वाहन का चालान कटेंगे जो पार्किंग शुल्क का 4 गुना होगा.

Jaipur News, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:31 PM IST

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोजाना करीब 15 हजार यात्रियों का आवागमन होता है. जिसके चलते यात्रियों के आने-जाने के लिए वाहनों को बेहतर तरीके से मैनेज करना काफी मुश्किल होता है. अभी तक एयरपोर्ट प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 मिनट तक का समय निर्धारित किया था. जिसके बाद अगर 8 मिनट से ज्यादा समय होता था तो पार्किंग के लिए 85 रुपए का शुल्क लिया जाता था.

एयरपोर्ट पर वाहन रोकने का समय निर्धारित

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने व्यवस्था में बदलाव किया है. जिसके तहत चालकों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने पर पार्किंग की स्लिप नहीं लेनी होगी. अब वो सीधे अंदर जा सकेंगे, लेकिन यात्री को छोड़ने के उन्हें तुरंत बाहर निकलना होगा.

पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका

वहीं, प्रशासन की ओर से नए बदलाव के तहत अगर किसी यात्री को रिसीव करने के लिए इंतजार करना है, तो वाहन को पार्किंग में खड़ा करना होगा. जिसके लिए उन्हें पार्किंग चार्ज देना होगा. बता दें कि एयरपोर्ट प्रशासन ने सबसे बड़ा बदलाव एयरपोर्ट के पोर्च एरिया को लेकर किया है. जहां 3 मिनट से ज्यादा रुकने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी चालान काटेगी जो पार्किंग शुल्क का 4 गुना होगा. साथ ही अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग का संचालन निजी कंपनी को सौंप दिया है.

पार्किंग दरों में किस तरह होगा बदलाव

  • आधे घंटे के लिए कार पार्किंग का शुल्क 30 रुपए.
  • 2 घंटे के लिए 85 रुपए और समय ज्यादा होने पर प्रति घंटे 10 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.
  • 3 घंटे के लिए 95 रुपए और 4 घंटे के लिए 105 रुपये देने पड़ेंगे.
  • 5 घंटे के लिए 115 रुपए और 6 घंटे के लिए 125 रुपए
  • 7 घंटे के लिए 135 रुपए और 7 से 24 घंटे के लिए 255 रुपए
  • बस, एसयूवी और टेंपो के लिए न्यूनतम पार्किंग 40 रुपए रखी गई है.
  • दोपहिया के लिए 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक का शुल्क रखा गया है.

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोजाना करीब 15 हजार यात्रियों का आवागमन होता है. जिसके चलते यात्रियों के आने-जाने के लिए वाहनों को बेहतर तरीके से मैनेज करना काफी मुश्किल होता है. अभी तक एयरपोर्ट प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 मिनट तक का समय निर्धारित किया था. जिसके बाद अगर 8 मिनट से ज्यादा समय होता था तो पार्किंग के लिए 85 रुपए का शुल्क लिया जाता था.

एयरपोर्ट पर वाहन रोकने का समय निर्धारित

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने व्यवस्था में बदलाव किया है. जिसके तहत चालकों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने पर पार्किंग की स्लिप नहीं लेनी होगी. अब वो सीधे अंदर जा सकेंगे, लेकिन यात्री को छोड़ने के उन्हें तुरंत बाहर निकलना होगा.

पढ़ेंः दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिला, RDX होने की आशंका

वहीं, प्रशासन की ओर से नए बदलाव के तहत अगर किसी यात्री को रिसीव करने के लिए इंतजार करना है, तो वाहन को पार्किंग में खड़ा करना होगा. जिसके लिए उन्हें पार्किंग चार्ज देना होगा. बता दें कि एयरपोर्ट प्रशासन ने सबसे बड़ा बदलाव एयरपोर्ट के पोर्च एरिया को लेकर किया है. जहां 3 मिनट से ज्यादा रुकने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी चालान काटेगी जो पार्किंग शुल्क का 4 गुना होगा. साथ ही अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पार्किंग का संचालन निजी कंपनी को सौंप दिया है.

पार्किंग दरों में किस तरह होगा बदलाव

  • आधे घंटे के लिए कार पार्किंग का शुल्क 30 रुपए.
  • 2 घंटे के लिए 85 रुपए और समय ज्यादा होने पर प्रति घंटे 10 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.
  • 3 घंटे के लिए 95 रुपए और 4 घंटे के लिए 105 रुपये देने पड़ेंगे.
  • 5 घंटे के लिए 115 रुपए और 6 घंटे के लिए 125 रुपए
  • 7 घंटे के लिए 135 रुपए और 7 से 24 घंटे के लिए 255 रुपए
  • बस, एसयूवी और टेंपो के लिए न्यूनतम पार्किंग 40 रुपए रखी गई है.
  • दोपहिया के लिए 10 रुपए से लेकर 60 रुपए तक का शुल्क रखा गया है.
Intro:जयपुर एंकर-- जयपुर एयरपोर्ट पर आज से पार्किंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है,, अब एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने से पहले पार्किंग स्लिप लेने की बाध्यता खत्म कर दी गई है,, यानी 8 मिनट में बाहर निकलने की कोई बाध्यता नहीं रहेगी,, एयरपोर्ट प्रशासन ने पार्किंग शुल्क की दरों में भी बदलाव किया है ,, सबसे बड़ा बदलाव एयरपोर्ट के पोर्च एरिया को लेकर है,, यहां 3 मिनट से ज्यादा रुकने पर पार्किंग शुल्क का 4 गुना चालान भी कटेगा,,


Body:जयपुर-- जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोजाना करीब 15000 यात्रियों का आवागमन होता है,, और इन यात्रियों के आने - जाने के लिए वाहनों को बेहतर तरीके से मैनेज करना काफी मुश्किल होता है,, अभी तक एयरपोर्ट प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 मिनट तक का समय निर्धारित किया हुआ था,, एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने और इसके बाहर निकलने के लिए 8 मिनट मिलते थे ,, लेकिन अब 8 मिनट से ज्यादा समय होने पर 85 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाता था,, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,, लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए और एग्जिट से पार्किंग को हटा दिया है ,, चालकों को एयरपोर्ट में प्रवेश करने पर पार्किंग की स्लिप नहीं लेनी होगी ,, सीधे अंदर जा सकेंगे ,, यात्री को छोड़ने या रिसीव करने के बाद सीधे बाहर निकलना होगा,, यदि यात्री को रिसीव करने के लिए इंतजार करना है,, तो पार्किंग में वाहन लगा सकेंगे ,, इसके लिए उन्हें पार्किंग चार्ज देना होगा,, अभी तक न्यूनतम पार्किंग शुल्क 85 रुपये लगता था,, लेकिन अब आधे घंटे तक वाहन पार्किंग के लिए 30 रुपये लगेंगे,, 2 घंटे तक इंतजार के लिए 85 रुपये लगेंगे,, वही पहले 4 घंटे के लिए 85 रुपये देने पड़ते थे,, यानी एयरपोर्ट प्रशासन ने आमजन को राहत के साथ परेशानी भी दे दी है,,

gfx in

-किस तरह होगा पार्किंग दरों में बदलाव

-आधे घंटे के लिए कालका पार्किंग शुल्क 30 ,, 2 घंटे के लिए 85 लगेंगे,,

इसके बाद हर घंटे पर 10 रुपये अतिरिक्त लगेंगे

-3 घंटे के लिए 95 रुपये ,, 4 घंटे के लिए 105 रुपये देने पड़ेंगे

-5 घंटे के लिए 115 रुपये, 6 घंटे के लिए 125 रुपये

7 घंटे के लिए 135 रुपये और 7 से 24 घंटे के लिए 255 रुपये

-बस एसयूवी और टेंपो के लिए न्यूनतम पार्किंग 40 रुपये रखी गई है,

- दोपहिया के लिए 10 रुपये से लेकर 60 रुपये तक का शुल्क रखा गया

- एयरपोर्ट के पोर्च कार रोकने पर भी लगेगा जुर्माना

- 3 मिनट से ज्यादा रुकने पर पार्किंग चार्ज का 4 गुना लगेगा जुर्माना

gfx out













Conclusion:फाइनल वीओ-- 8 मिनट की बाध्यता खत्म होने के बाद एयरपोर्ट परिसर में वाहनों के अनाधिकृत रूप से रोकने और चालान कटने पर विवाद के मामले बढ़ने की आशंका रहेगी,, दरअसल लगेज उतारने और चढ़ाने में आए दिन यात्रियों के कार में बैठने उतरने के दौरान 3 से 5 मिनट तक का समय लगना आम बात है,, लेकिन अब यात्रियों को जल्दबाजी करनी होगी,, यदि 3 मिनट से अधिक समय लगा तो एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी वाहन का चालान काटेंगे,, ऐसे में समय कम- ज्यादा होने को लेकर भी बार-बार विवाद होने की आशंका रहेगी,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.