जयपुर. परिवहन विभाग में तबादलों के बाद से एक तरफ कामकाज ठप होने से और दूसरी तरफ गाड़ी के बिक्री में लगातार इजाफा से आरटीओ कार्यालय में 15 हजार आरसी की पेंडिंग हो गई थी. इस समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया और ईटीवी की खबर का असर ये हुआ कि अब आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने इस पर कार्रवाई करते हुए रोजाना 2000 आरसी प्रिंट करने का फैसला लिया है .
बता दें कि परिवहन विभाग में तबादलों के बाद से कामकाज ठप हो गया था. ऐसे में श्राद्ध पक्ष खत्म हो जाने के बाद से ही गाड़ियों की बिक्रियों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था. जिसके चलते आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत भी 15 हजार वाहन की आरसी पेंडिंग हो गई. पेंडिंग की वजह से गैर परिवहन शाखा के तत्कालीन डीटीओ धर्मपाल आशीर्वाद ने समय रहते हुए रजिस्ट्रेशन हुए वाहनों की आरसी प्रिंट और पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की.
वहीं त्योहारों के सीजन आने से गाड़ियों की खरीद में बंपर बढ़ोतरी हुई . ऐसे में वाहनों की आरसी मिलना भी मुश्किल हो गया और डीलर आरटीओ कार्यालय के लगातार चक्कर भी काटने को मजबूर थे.
आपको बता दें कि आमजन ने गाड़ियां तो खरीदी पर वे दिवाली पर उसका उपयोग नहीं कर पाते. ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ उजागर किया. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला. अब आरटीओ कार्यालय ने रोजाना 2 हजार आरसी प्रिंट करने का फैसला लिया है. आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने कहा कि 20 तारीख तक सभी पेंडिंग आरसी बांट दी जाएंगी. जहां आरटीओ कार्यालय में रोजाना 500 आरसी ही प्रिंट होती थी तो वहीं उनकी संख्या बढ़ाकर 2 हजार कर दी गई है.
यह भी पढ़ें. खास रिपोर्ट: हमारे मिट्टी के दीयों की रोशनी और कुंभकारों के रोजगार को छीन ले गया चीन
ऐसे में वर्मा का कहना है कि 20 अक्टूबर तक सभी पेंडिंग आरसियों को वितरित कर दिया जाएगा. अब 2 हजार आरसी रोजाना प्रिंट होगी. साथ ही शनिवार और रविवार को भी सरकारी कार्यालय को खोल कर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.