जयपुर. दिसंबर माह में मध्य प्रदेश के रास्ते राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान (No change in route of Bharat Jodo Yatra) में प्रवेश करेगी. जिसके रूट को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब साफ कर दिया गया कि यात्रा के रूट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने वाइल्डलाइफ एक्ट 1972 (Wild Life Protection Act 1972) का हवाला देते हुए इस यात्रा के रूट में कुछ बदलाव की बात रखी थी, लेकिन अब इसके रूट में कोई बदलाव नहीं होगा. साथ ही बताया गया कि यह यात्रा झालावाड़ में प्रवेश कर कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिले के कुल 521 किलोमीटर का सफर तय कर हरियाणा में प्रवेश करेगी.
वहीं, प्रदेश कांग्रेस ने इस यात्रा से कारण बताओ नोटिस पाने वाले मंत्री शांतिलाल धारीवाल, मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को पूरी तरह से दूर रखा है. ताकि आगे कोई नया विवाद खड़ा न हो. प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस यात्रा की तैयारियों को लेकर 32 सदस्यीय कोऑर्डिनेटर कमेटी का गठन किया है. जिसमें इन तीनों नेताओं को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा 14 कमेटियां बनाई गई है. इधर, 14 कमेटियों समेत कुल 32 नेताओं को 'भारत जोड़ो यात्रा' की कोआर्डिनेशन कमेटी में शामिल किया गया है. इस कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक 23 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित होगी.
32 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी: 32 सदस्य कोआर्डिनेशन कमेटी में 18 वरिष्ठ नेताओं और 'भारत जोड़ो यात्रा' के प्रदेश में संचालन के लिए बनाई गई 14 समितियों के 14 अध्यक्षों को कोऑर्डिनेटर कमेटी में शामिल किया गया है. एडमिशन कमेटी के प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान संयोजक मंत्री गोविंद राम मेघवाल, एआईसीसी महासचिव भंवर जितेंद्र, भारत जोड़ो यात्रा समिति के सदस्य सचिन पायलट, जुबेर खान, सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, एसीसी सचिव धीरज गुर्जर, एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौरा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बीडी कल्ला, डॉ. चंद्रभान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी और हेमाराम चौधरी को वरिष्ठ नेताओं के तौर पर शामिल किया गया है.
वहीं, जिन 14 नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनाई गई अलग-अलग समितियों का अध्यक्ष बनाया गया है. उनमें अशोक चांदना को प्रचार-प्रसार समिति, रामलाल जाट को टेंट व्यवस्था समिति, प्रताप सिंह खाचरियावास को यातायात ट्रांसपोर्ट व्यवस्था समिति, भजन लाल जाटव को आवास व्यवस्था समिति, महेंद्रजीत सिंह मालवीय को सांस्कृतिक समिति,
महेंद्र चौधरी को प्रशासन समन्वय समिति, आरसी चौधरी और स्वर्णिम चतुर्वेदी को मीडिया समिति, ममता भूपेश को महिला यात्री व्यवस्था समिति, परसादी लाल मीणा को चिकित्सा व्यवस्था समिति, ललित तुनवाल और रामसिंह कस्वा को पंजीकरण व पास समिति, प्रमोद जैन भाया को भोजन व्यवस्था समिति, भंवर सिंह भाटी को पानी और बिजली व्यवस्था समिति, लालचंद कटारिया को यात्रा संचालन समिति और मुमताज मसीह को कंट्रोल रूम का अध्यक्ष बनाया गया है.