जयपुर. 3 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा और इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड पूरे शहर में गश्त करेंगी. गश्त करने के साथ ही निर्भया स्क्वाड मनचलों पर भी अपनी पैनी निगाह रखेगी और शहर की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा का जो संकल्प निर्भया स्क्वाड की ओर से लिया गया है उस संकल्प की पूरी तरह से पालना करेंगी. शहर के ऐसे तमाम इलाके जहां पर महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं पूर्व में घटित हो चुकी है उन क्षेत्रों में निर्भया स्क्वाड का विशेष फोकस रहेगा.
निर्भया स्क्वाड की इंचार्ज एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर पूरे शहर में गश्त की जाएगी और इसके साथ ही शहर की महिलाओं और बालिकाओं से रक्षा सूत्र भी बंधवाया जाएगा. इसके साथ ही शहर की महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर निर्भया स्क्वाड की तरफ से जो भी कार्य किए जा रहे हैं या जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन तमाम चीजों से रूबरू भी करवाया जाएगा.
पढ़ें- रक्षाबंधन पर भी कोरोना की मार, दुकानदार परेशान
निर्भया स्क्वाड की ओर से महिलाओं और बालिकाओं से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद उनकी सुरक्षा करने का संकल्प लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया जाएगा कि निर्भया स्क्वाड हर तरीके से उनकी सहायता करने के लिए सदैव तत्पर है.