ETV Bharat / state

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड केस के आरोपियों और रिकॉर्ड एनआईए को सौंपने के आदेश - NIA plea in court in Gogamedi murder case

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने पुलिस को कहा है कि वह इस मामले से जुड़े रिकॉर्ड और आरोपियों को एनआईए को सौंपे.

Sukhdev Singh Gogamedi murder case
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 9:34 PM IST

जयपुर. एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस को कहा है कि वह प्रकरण से जुड़ा रिकॉर्ड और आरोपियों को एनआईए को सौंपे. अदालत ने यह आदेश एनआईए की ओर से पेश प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.

सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि राज्य सरकार ने मामले की जांच एनआईए को देने की सिफारिश की थी. इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी और मामले में एनआईए ने रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है. ऐसे में अब प्रकरण से जुड़े आरोपियों व दस्तावेजों को एनआईए को सौंपा जाए. जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने पुलिस को हत्याकांड के आरोपियों व रिकॉर्ड को एनआईए को सौंपने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों शूटर्स समेत अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, नवीन सिंह शेखावत भी था शूटर्स का सहयोगी

गौरतलब है कि श्याम नगर थाना इलाके में गत 5 दिसंबर को आरोपियों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर घुसकर उसकी और एक अन्य नवीन शेखावत की हत्या कर दी थी. इसके बाद हत्यारे सड़क पर स्कूटी चालक को गोली मारकर उसके वाहन को लूटकर फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने आरोपी नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, भवानी, राहुल, रामवीर व पूजा सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपने अनुसंधान में बताया था कि हत्याकांड में शूटर्स की ओर से मारा गया नवीन शेखावत भी उनसे मिला हुआ था.

जयपुर. एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस को कहा है कि वह प्रकरण से जुड़ा रिकॉर्ड और आरोपियों को एनआईए को सौंपे. अदालत ने यह आदेश एनआईए की ओर से पेश प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए.

सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि राज्य सरकार ने मामले की जांच एनआईए को देने की सिफारिश की थी. इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी और मामले में एनआईए ने रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है. ऐसे में अब प्रकरण से जुड़े आरोपियों व दस्तावेजों को एनआईए को सौंपा जाए. जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने पुलिस को हत्याकांड के आरोपियों व रिकॉर्ड को एनआईए को सौंपने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों शूटर्स समेत अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, नवीन सिंह शेखावत भी था शूटर्स का सहयोगी

गौरतलब है कि श्याम नगर थाना इलाके में गत 5 दिसंबर को आरोपियों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर घुसकर उसकी और एक अन्य नवीन शेखावत की हत्या कर दी थी. इसके बाद हत्यारे सड़क पर स्कूटी चालक को गोली मारकर उसके वाहन को लूटकर फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने आरोपी नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, भवानी, राहुल, रामवीर व पूजा सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपने अनुसंधान में बताया था कि हत्याकांड में शूटर्स की ओर से मारा गया नवीन शेखावत भी उनसे मिला हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.