जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज सदन की कार्रवाई के दौरान एक तरफ गुर्जर आरक्षण आन्दोलन और किसानों की कर्जमाफी पर बहस चल रही थी वहीं सदन के बाहर एक अनोखा नजारा देखने को मिला.
जिस विधानसभा में विधायक विधाई कार्य करते हैं, प्रदेश की समस्याएं और मुद्दे सदन के सामने रहते हैं उसी विधानसभा में आज नवविवाहित जोड़ें का पहुंचना कौतूहल का विषय रहा. आपको सुनकर आश्चर्यजनक जरूर लगे लेकिन यह सच है. जिस विधानसभा परिसर में अंदर प्रवेश के लिए सिक्योरिटी के जबरदस्त इंतजाम होते हैं उसी जगह में एक स्थल ऐसा भी बना है जो सार्वजनिक है. जहां नवविवाहित भगवान का आशीर्वाद भी लेने आते हैं.
दरअसल विधानसभा प्रांगण में भोमिया जी महाराज का एक मंदिर बना हुआ है. विधानसभा के आस-पास रहने वाले लोगों के घरों में जब शादियां होती हैं तो इस छोटे से मंदिर में नवविवाहित जोड़े गठजोड़े की रस्म निभाने के लिए यहां आते हैं. दरअसल नवविवाहित जोड़ा मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद ही अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत करता है और यह परंपरा यहां काफी लंबे समय से चली आ रही है.