जयपुर. नेहरू युवा सांस्कृतिक अंतरराज्यीय भ्रमण योजना के तहत राजस्थान के 400 युवा बुधवार को रवाना होंगे. सीएम अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत 400 प्रतिभाशाली युवाओं के दल को दूसरे राज्यों के भ्रमण पर ले जाया जा रहा है। इनमें एनसीसी, स्काउट गाइड, सामाजिक और कला सहित अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ काम करने वाले युवा शामिल होंगे. राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा बुधवार सुबह इस दल को रवाना करेंगे. ये दल जयपुर से चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का भ्रमण करेंगे.
दरअसल, प्रदेश के 400 प्रतिभाशाली युवाओं का दल 7 दिवसीय भ्रमण के लिए बुधवार सुबह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से रवाना होगा. राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा नेहरू युवा सांस्कृतिक अंतरराज्यीय भ्रमण योजना के तहत युवाओं के इस दल को रवाना करेंगे. इस संबंध में युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने बताया कि बीते दिनों युवा बोर्ड की ओर से सीकर में आयोजित हुए संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव में उन्होंने प्रतिभाशाली युवा कलाकारों से भ्रमण करवाने का वादा किया था.
पढ़ें : राजस्थान में पुरातत्व विभाग का नवाचार, पेंटिंग कलाकारों को स्मारकों में मिलेगा प्रदर्शनी का मंच
ऐसे में इस भ्रमण कार्यक्रम में शेखावाटी युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को भी शामिल किया गया है. उनके अलावा एनसीसी, स्काउट गाइड, सामाजिक और कला सहित अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ काम करने वाले युवा शामिल हैं. भ्रमण के दौरान इन युवाओं को गांधीजी और नेहरू जी के विचारों को जानने का मौका भी मिलेगा. इन प्रतिभाशाली युवाओं के भ्रमण का खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी.
आपको बता दें कि इससे पहले नेहरू युवा सांस्कृतिक अंतरराज्यीय भ्रमण योजना का दायरा 100 युवाओं तक सीमित था, जिसे इस बार बढ़ाया गया है. पिछले साल 100 युवाओं को अहमदाबाद, राजकोट, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ, दीव और माउंट आबू भ्रमण के लिए भेजा गया था.