जयपुर. प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गहलोत सरकार ईको टूरिज्म पर फोकस कर रही है. शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए प्राकृतिक स्थलों के विकास के लिए अहम निर्णय लिए. गहलोत ने नीलकंठ बाॅयोडायवर्स फाॅरेस्ट और खान भांकरी ईको पार्क विकसित करने के लिए 3 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी.
दौसा में बढ़ेगा पर्यटन: राज्य सरकार के इस स्वीकृति से दौसा जिला पर्यटन मानचित्र पर स्थापित होगा. साथ ही स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे. वित्त विभाग की ओर से दोनों कार्यों के लिए पूर्व में 54.25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे. अब कार्यों को विस्तृत रूप देते हुए 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. नीलकंठ बॉयोडायवर्स फॉरेस्ट में वन्यजीव संरक्षण, पर्यटक सुविधा और पर्यावरण जागरुकता के कार्य किए जाएंगे.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: गहलोत के आखिरी बजट में क्या होगा खास? युवाओं को लेकर हो सकती है ये घोषणाएं
बता दें कि दौसा के इस वनखंड में वनस्पतियों और वन्यजीवों की समृद्ध जैव विविधता है. वनस्पतियों में सालार, खिरनी, गूलर, बिल पत्र, गूंदी, सिरस, पलास, धौंक और कई पेड़ हैं. जड़ी- बूटियों में वज्रदंती, सतावर, अरनी, थोर, हरसिंगार, मोरपंखी समेत अन्य मौजूद हैं. वन्यजीवों में तेंदुआ, लकड़बग्घा, सियार, नीलगाय, जंगली सुवर, पाटागो, नेवला, सर्प, मोर अन्य शामिल हैं.
वॉकिंग ट्रैक बनेगा, नौकायन भी संभव: खान भांकरी ईको पार्क दौसा जिला कलेक्ट्रेट से मात्र 300 मीटर दूर स्थित है. यहां वॉकिंग ट्रैक, गार्डन वर्क, दीवार, कार्यालय भवन समेत कई कार्य होंगे. यहां छोटा तालाब है, भविष्य में नौकायन भी शुरू की जा सकती है. पहाड़ी के चारों तरफ लगभग 4-5 किलोमीटर में वॉकिंग ट्रैक प्रस्तावित है. इसके दोनों तरफ नीम, शीशम, पीपल, करंज, आंवला, अशोक, मोरचडी, गूलर, बिलपत्र समेत कई प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे. रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण और तलाई की खुदाई कर सौंदर्यकरण का कार्य प्रस्तावित है.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 : 8 फरवरी को आएगा बजट, इस पर रहेगा फोकस
मुख्यमंत्री की ओर से बजट 2022-23 अन्तर्गत प्रदेश विकास में पर्यटन के लिए प्रत्येक जिले में 2-2 पर्यटक स्थलों को चिह्नित कर जन सुविधा संबंधी कार्य कराए जाने की घोषणा की गई थी. इसी कड़ी में दौसा जिले के नीलकंठ बॉयोडायवर्स फॉरेस्ट और खान भांकरी को चिह्नित किया गया था.