ETV Bharat / state

पटवारी भर्ती : अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय रोजगार संघ ने मंत्री हरीश चौधरी को सौंपा मांग पत्र

प्रदेश में बीते 2 साल से पटवारी भर्ती लंबित पड़ी है. भर्ती को लेकर राष्ट्रीय रोजगार संघ ने रविवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मुलाकात की. मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए पटवारी भर्ती के पद बढ़ाने, फॉर्म रिओपन करने और भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की है.

National Employment Association, patwari-recruitment, minister-harish-chaudhary
अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रीय रोजगार संघ ने मंत्री हरीश चौधरी को सौंपा मांग पत्र
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 4:36 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 4:41 AM IST

जयपुर. पटवारी भर्ती को लेकर प्रदेश के युवा परेशान हैं. प्रदेश में बीते 2 साल से पटवारी भर्ती लंबित पड़ी है. राष्ट्रीय रोजगार संघ ने रविवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा है. प्रदेश में 15 दिसंबर 2019 को 4431 पदों पर पटवारी भर्ती निकाली गई थी. 20 जनवरी 2020 से शुरू हुई, आवेदन प्रक्रिया में 13.50 लाख भरे गए. राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 10 जनवरी से 24 जनवरी तक 6 चरणों में परीक्षाएं कराने का ऐलान किया. लेकिन परीक्षा होने से पहले ही दिसंबर 2020 में इसे स्थगित कर दिया गया.

ऐसे में अब पटवारी भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर राष्ट्रीय रोजगार संघ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के पास पहुंचा. संघ के अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि ईडब्ल्यूएस फॉर्म तुरंत रिओपन करने, भर्ती के पदों की संख्या बढ़ाने पटवारी भर्ती में एक ही परीक्षा का आयोजन कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें: भाजपा सेवा ही संगठन के आंकड़े में वसुंधरा जन रसोई न हो शामिल, लेकिन चल रही रसोई, कटारिया भी पक्ष में

इस मांग पत्र पर राजस्व मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया और जल्द ही भर्ती के फॉर्म रिओपन करवाकर पद बढ़ाने का भी आश्वासन दिया. कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए परीक्षा तिथि की घोषणा करने की बात कहते हुए परीक्षा में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक एंट्री और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराए जाने को लेकर का भी आश्वस्त दिया है.

जयपुर. पटवारी भर्ती को लेकर प्रदेश के युवा परेशान हैं. प्रदेश में बीते 2 साल से पटवारी भर्ती लंबित पड़ी है. राष्ट्रीय रोजगार संघ ने रविवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा है. प्रदेश में 15 दिसंबर 2019 को 4431 पदों पर पटवारी भर्ती निकाली गई थी. 20 जनवरी 2020 से शुरू हुई, आवेदन प्रक्रिया में 13.50 लाख भरे गए. राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 10 जनवरी से 24 जनवरी तक 6 चरणों में परीक्षाएं कराने का ऐलान किया. लेकिन परीक्षा होने से पहले ही दिसंबर 2020 में इसे स्थगित कर दिया गया.

ऐसे में अब पटवारी भर्ती परीक्षा की मांग को लेकर राष्ट्रीय रोजगार संघ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के पास पहुंचा. संघ के अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए मंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि ईडब्ल्यूएस फॉर्म तुरंत रिओपन करने, भर्ती के पदों की संख्या बढ़ाने पटवारी भर्ती में एक ही परीक्षा का आयोजन कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें: भाजपा सेवा ही संगठन के आंकड़े में वसुंधरा जन रसोई न हो शामिल, लेकिन चल रही रसोई, कटारिया भी पक्ष में

इस मांग पत्र पर राजस्व मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया और जल्द ही भर्ती के फॉर्म रिओपन करवाकर पद बढ़ाने का भी आश्वासन दिया. कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए परीक्षा तिथि की घोषणा करने की बात कहते हुए परीक्षा में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक एंट्री और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराए जाने को लेकर का भी आश्वस्त दिया है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 4:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.