ETV Bharat / state

चूरू पुलिस का 'सिंघम' अवतार, 2 घंटे में अगवा नाबालिग को बचाया, 3 बदमाशों को दबोचा - BIG ACTION BY CHURU POLICE

चूरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 2 घंटे के भीतर अगवा नाबालिग लड़के को बचाने के साथ ही 3 आरोपियों को दबोचा.

BIG ACTION BY CHURU POLICE
2 घंटे में अगवा नाबालिग को बचाया (ETV BHARAT Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 17 hours ago

चूरू : जिले के तारानगर तहसील के भालेरी थाना इलाके में हत्या करने के इरादे से चार बदमाशों ने एक नाबालिग लड़के को अगवा कर लिया था. बदमाश कोई वारदात को अंजाम देते कि उससे पहले ही पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर तीन बदमाशों को दबोचा लिया और उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया, जिसमें नाबालिग लड़के को अगवा कर ले जाया जा रहा था. हालांकि, इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया.

तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना मिली थी कि भालेरी थाना इलाके में एक नाबालिग लड़के को उसके घर से अगवा किया गया है. नाबालिग को हत्या की नीयत से अगवा किया गया था. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़के का ननिहाल मालकसर गांव में है, जहां हत्या के मामले में नाबालिग को डिटेन किया गया था. बाद में नाबालिग को जमानत मिल गई. इस पर नाबालिग अपने गांव आ गया था. गुरुवार को नाबालिग के पास अगवा करने वाले लोगों के कॉल आए थे, जो उससे मिलकर कोई बात करना चाह रहे थे.

इसे भी पढ़ें - नाबालिग को घर से उठा ले गए बदमाश, जंगल में अचेत मिली बच्ची, हालात गंभीर - Minor Kidnapped In Alwar

इसी बीच देर शाम चार बदमाश कार लेकर आए नाबालिग को उठा ले गए. इस पर सूचना के बाद भालेरी थाना ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी. वहीं, अगवा की सूचना भानीपुरा पुलिस को देकर हर रास्ते पर नाकाबंदी कर मुस्तैद रहने की बात कही गई. इससे पहले बदमाशों ने रास्ते में रुककर शराब पी. साथ ही रास्ते में कहीं ले जाकर नाबालिग की हत्या की योजना बना रखी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल लोकेशन के आधार पर भानीपुरा के पास आरोपियों को पकड़ लिया. मौके पर पुलिस ने तीन आरोपियों को वाहन सहित दबोचा, लेकिन एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब रहा.

डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि पुलिस ने मालकसर भानीपुरा निवासी रणवीर जाट (26), रंगाईसर सरदारशहर निवासी कैलाश कुमार जाट (25) और मालकसर निवासी कालू उर्फ चेतनराम जाट (24) को गिरफ्तार किया है. साथ ही फरार हुए चौथे आरोपी की तलाश जारी है. वहीं, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

चूरू : जिले के तारानगर तहसील के भालेरी थाना इलाके में हत्या करने के इरादे से चार बदमाशों ने एक नाबालिग लड़के को अगवा कर लिया था. बदमाश कोई वारदात को अंजाम देते कि उससे पहले ही पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर तीन बदमाशों को दबोचा लिया और उस वाहन को भी जब्त कर लिया गया, जिसमें नाबालिग लड़के को अगवा कर ले जाया जा रहा था. हालांकि, इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया.

तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना मिली थी कि भालेरी थाना इलाके में एक नाबालिग लड़के को उसके घर से अगवा किया गया है. नाबालिग को हत्या की नीयत से अगवा किया गया था. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़के का ननिहाल मालकसर गांव में है, जहां हत्या के मामले में नाबालिग को डिटेन किया गया था. बाद में नाबालिग को जमानत मिल गई. इस पर नाबालिग अपने गांव आ गया था. गुरुवार को नाबालिग के पास अगवा करने वाले लोगों के कॉल आए थे, जो उससे मिलकर कोई बात करना चाह रहे थे.

इसे भी पढ़ें - नाबालिग को घर से उठा ले गए बदमाश, जंगल में अचेत मिली बच्ची, हालात गंभीर - Minor Kidnapped In Alwar

इसी बीच देर शाम चार बदमाश कार लेकर आए नाबालिग को उठा ले गए. इस पर सूचना के बाद भालेरी थाना ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी. वहीं, अगवा की सूचना भानीपुरा पुलिस को देकर हर रास्ते पर नाकाबंदी कर मुस्तैद रहने की बात कही गई. इससे पहले बदमाशों ने रास्ते में रुककर शराब पी. साथ ही रास्ते में कहीं ले जाकर नाबालिग की हत्या की योजना बना रखी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल लोकेशन के आधार पर भानीपुरा के पास आरोपियों को पकड़ लिया. मौके पर पुलिस ने तीन आरोपियों को वाहन सहित दबोचा, लेकिन एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब रहा.

डीएसपी रोहित सांखला ने बताया कि पुलिस ने मालकसर भानीपुरा निवासी रणवीर जाट (26), रंगाईसर सरदारशहर निवासी कैलाश कुमार जाट (25) और मालकसर निवासी कालू उर्फ चेतनराम जाट (24) को गिरफ्तार किया है. साथ ही फरार हुए चौथे आरोपी की तलाश जारी है. वहीं, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.