जयपुर. मोदी सरकार 1 फरवरी को अपना आम बजट पेश करने जा रही है. जहां लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है, उसे लेकर मोदी सरकार अपने इस आम बजट में कोई बड़ा कदम उठाएगी. उम्मीद की जा रही है की जिस तरह से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उससे आमजन को जरूर राहत दिलाने का काम मोदी सरकार अपने इस आम बजट में करेगी.
पिछले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है और अब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई खास अंतर नहीं रहा. पहले जहां यदा-कदा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होती थी तो वहीं अब हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बदल रहे हैं. ऐसे में तेल के बढ़ते दामों से सबसे अधिक त्रस्त है, तो वह है आम जनता. ऐसे में मोदी सरकार के आने वाले आम बजट को लेकर जनता काफी उम्मीदें लगाए बैठी है और सोच रही है कि इस बार सरकार अपने बजट में कुछ ऐसा कदम उठाएगी जिससे तेल के दामों में तो राहत मिलेगी ही साथ ही महंगाई भी घटेगी.
पढ़ें- स्पेशल: 11 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा है MCH भवन, महिलाओं को मिलने वाली है बड़ी सौगात
ऐसे में लोगों का कहना है कि आज पेट्रोल डीजल आम जरूरत बन चुका है, लेकिन जिस तरह से तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है उससे एक घर का बजट भी बिगड़ रहा है और जैसे-जैसे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते हैं वैसे-वैसे महंगाई में भी वृद्धि होने लगती है. ऐसे में आम जनता ने मोदी सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार अपने आने वाले इस बजट में कुछ ऐसे कदम उठाए जिससे पेट्रोल डीजल के दामों में कमी हो सके और आमजन को राहत मिल सके.
आम जनता का यह भी कहना है कि अगर सरकार इसे लेकर कदम नहीं उठाएगी तो हम लोग कहां जाएंगे सरकार के आने वाले हर बजट में हर बार आम जनता राहत की उम्मीद करती है लेकिन आखिर में उसे निराश ही होना पड़ता है.