जयपुर. राजस्थान की राजधानी में शुक्रवार को एक ओर बारिश से मौसम सुहाना हो गया, वहीं जयपुर नगर निगम मुख्यालय के बेसमेंट में तेज बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. जिसकी वजह से निगम परिसर में बिजली ठप पर गई और करीब दो घंटे तक यहां बिजली नहीं आई. जिसके चलते निगम मुख्यालय अंधेरे में डूबा रहा.
निगम के अधिकारी हों या फिर कर्मचारी सभी अपने केबिन से बाहर आकर विद्युत व्यवस्था के ठीक होने का इंतजार करने लगे. आलम ये था कि जो फरियादी अपनी समस्या को लेकर निगम मुख्यालय पहुंच रहे थे, उन्हें भी बारिश के कारण निराश होकर लौटना पड़ा था.
पढ़े: लका लांबा ने AAP से दिया इस्तीफा, कांग्रेस का थामेंगी हाथ
वहीं घंटों इंतजार के बाद भी उनका काम नही हुआ. इस संबंध में निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने बताया कि अचानक तेज बारिश होने से निगम की बेसमेंट में पानी भर गया. जिसे मशीन के जरिए पंप लगाकर निकलवा दिया गया है. इसी वजह से लाइट में व्यवधान आया था.