चौमूं (जयपुर). प्रदेश के चौमूं कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए नगर पालिका ने कमर कस ली है. इसी के तहत रविवार को चौमूं कस्बे के बाजारों को पूरी तरह बंद करवा कर सैनिटाइजेशन करवाया गया.
दरअसल चौमूं थानाधिकारी हेमराज सिंह ने लोगों और व्यापारियों से अपील की थी कि रविवार के दिन बाजार को बंद रखे. नगरपालिका की मदद से सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. थानाधिकारी की इस बात पर सभी व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने सहमति जताई. इसके बाद रविवार सुबह से ही बाजारों को बंद कर के सैनिटाइजेशन करवाया गया.
पढ़ेंः अन्नदान अभियान के तहत अब तक 50 हजार से अधिक लोगों को कराया भोजन
सुबह से ही नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता के निर्देश पर शहर के तमाम बाजारों और सड़कों को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया गया. वहीं नगरपालिका के कर्मचारी और अग्निशमन की गाड़ियों से शहर में चारों तरफ छिड़काव करने में जुटे हैं.