ETV Bharat / state

प्री मानसून की पहली बारिश ने खोली जयपुर नगर निगम की पोल, सड़कें बन गई नाले - rain in jaipur

राजधानी में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई, लेकिन इस बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी जिसमें निगम ने बारिश से पहले नालों की सफाई के दावे किए थे. हकीकत यह रही कि कुछ ही देर की बारिश में सड़के नालों में तब्दील होती नजर आई.

प्री मानसून की पहली बारिश ने खोली निगम की पोल
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 8:11 PM IST

जयपुर. भीषण गर्मी के बाद आज मौसम ने करवट बदली. राजधानी में प्री मानसून की पहली बारिश हुई और इस बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई की पोल खोल दी. कुछ देर की बारिश में सड़कें नालों में तब्दील हो गई. हालांकि नगर निगम ने बारिश से पहले होने वाली नालों की सफाई के दावे जरूर किए थे. लेकिन ये दावे आज हवा होते हुए नजर आए. खुद निगम के उपमहापौर ने भी इस पर सवाल खड़े किये.

प्री मानसून की पहली बारिश ने खोली निगम की पोल

पहली ही बारिश ने जयपुर के पुराने जख्मों को फिर कुरेद दिया. हर साल की तरह शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गई. और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशाही हो गए. नालों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी जहां तहां सड़कों पर बहती रही. शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई. गड्ढों में पानी भरने से सड़कों पर चलना तो दूर वाहन चलाना भी दूभर हो गया. शहर का परकोटा क्षेत्र हो या फिर रिहायशी इलाका सभी जगह सड़कों पर गंदा पानी जमा होता हुआ नजर आया. प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन और सूखे पत्तों के जमाव से नाले अवरुद्ध हो गए हैं.

वहीं इस बारिश में जयपुर के हालातों को देखते हुए खुद डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि शहर के नाले गंदगी से अटे पड़े हैं. हल्की बारिश में शहर का ये हाल है, जो तेज बारिश में भी नहीं होता था.

बहरहाल, नालों की सफाई को लेकर निगम ने पहले मार्च और फिर मई में डेडलाइन जारी की थी. दावा किया गया था कि शहर के 100 फीसदी नालों की सफाई कर दी गई है. ईटीवी भारत ने भी प्री मानसून से पहले नालों की सफाई की हकीकत जगजाहिर की थी, बावजूद इसके निगम प्रशासन नहीं चेता. यही वजह है कि आज जयपुर की सड़कें खुद नालों में तब्दील होती हुई नजर आई.

जयपुर. भीषण गर्मी के बाद आज मौसम ने करवट बदली. राजधानी में प्री मानसून की पहली बारिश हुई और इस बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई की पोल खोल दी. कुछ देर की बारिश में सड़कें नालों में तब्दील हो गई. हालांकि नगर निगम ने बारिश से पहले होने वाली नालों की सफाई के दावे जरूर किए थे. लेकिन ये दावे आज हवा होते हुए नजर आए. खुद निगम के उपमहापौर ने भी इस पर सवाल खड़े किये.

प्री मानसून की पहली बारिश ने खोली निगम की पोल

पहली ही बारिश ने जयपुर के पुराने जख्मों को फिर कुरेद दिया. हर साल की तरह शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गई. और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशाही हो गए. नालों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी जहां तहां सड़कों पर बहती रही. शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई. गड्ढों में पानी भरने से सड़कों पर चलना तो दूर वाहन चलाना भी दूभर हो गया. शहर का परकोटा क्षेत्र हो या फिर रिहायशी इलाका सभी जगह सड़कों पर गंदा पानी जमा होता हुआ नजर आया. प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन और सूखे पत्तों के जमाव से नाले अवरुद्ध हो गए हैं.

वहीं इस बारिश में जयपुर के हालातों को देखते हुए खुद डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि शहर के नाले गंदगी से अटे पड़े हैं. हल्की बारिश में शहर का ये हाल है, जो तेज बारिश में भी नहीं होता था.

बहरहाल, नालों की सफाई को लेकर निगम ने पहले मार्च और फिर मई में डेडलाइन जारी की थी. दावा किया गया था कि शहर के 100 फीसदी नालों की सफाई कर दी गई है. ईटीवी भारत ने भी प्री मानसून से पहले नालों की सफाई की हकीकत जगजाहिर की थी, बावजूद इसके निगम प्रशासन नहीं चेता. यही वजह है कि आज जयपुर की सड़कें खुद नालों में तब्दील होती हुई नजर आई.

Intro:जयपुर - भीषण गर्मी के बाद आज मौसम ने करवट बदली। राजधानी भर में प्री मानसून की पहली बारिश हुई, और इस बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई की पोल खोल दी। कुछ देर की बारिश में सड़कें नालों में तब्दील हो गई। हालांकि नगर निगम ने बारिश से पहले होने वाली नालों की सफाई के दावे जरूर किए थे। लेकिन ये दावे आज हवा होते हुए नजर आए। खुद निगम के उपमहापौर ने भी इस पर सवाल खड़े किये।


Body:पहली ही बारिश ने जयपुर के पुराने जख्मों को फिर कुरेद दिया। हर साल की तरह शहर की तमाम सड़कें फिर जलमग्न हो गई। और एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशाही हो गए। नालों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी जहां तहां सड़कों पर बहती रही। शहर में जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों पर पानी भरने से स्थिति और खराब हो गई। गड्ढों में पानी भरने से सड़कों पर चलना तो दूर वाहन चलाना भी दूभर हो गया। शहर का परकोटा क्षेत्र हो या फिर रिहायशी इलाका सभी जगह सड़कों पर गंदा पानी जमा होता हुआ नज़र आया। प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन और सूखे पत्तों के जमाव से नाले अवरुद्ध हो गए हैं।
बाईट - मोइनुद्दीन, शहरवासी
बाईट - अलाउद्दीन, शहरवासी

वहीं इस बारिश में जयपुर के हालातों को देखते हुए खुद डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि शहर के नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। हल्की बारिश में शहर का ये हाल है, जो तेज बारिश में भी नहीं होता था।
बाईट - मनोज भारद्वाज डिप्टी मेयर


Conclusion:बहरहाल, नालों की सफाई को लेकर निगम ने पहले मार्च और फिर मई में डेडलाइन जारी की थी। दावा किया गया था कि शहर के 100 फीसदी नालों की सफाई कर दी गई है। ईटीवी भारत ने भी प्री मानसून से पहले नालों की सफाई की हकीकत जगजाहिर की थी, बावजूद इसके निगम प्रशासन नहीं चेता। यही वजह है कि आज जयपुर की सड़कें खुद नालों में तब्दील होती हुई नजर आई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.