जयपुर. देश की कठिनतम परीक्षाओं में शामिल नीट का परीक्षा परिणाम हाल ही में जारी हुआ. जिसमें देश के लाखों होनहारों ने क्वालीफाई करते हुए डॉक्टर बनने की एक और सीढ़ी चढ़ी. देश के 7 लाख 97 हजार 42 छात्र मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं.लेकिन यह काउंसलिंग देश की 70 हजार 878 सीट पर होगी.
राजस्थान की बात करें तो यहां तकरीबन 3 हजार सीट पर छात्रों को मेडिकल या डेंटल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि अभी रजिस्ट्रेशन का दौर चल रहा है. इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी और वेरिफिकेशन होगा. जिसके बाद छात्र ऑनलाइन अपनी चॉइस भर सकेंगे. इसका रिजल्ट 5 जुलाई को जारी होगा.
वहीं 6 से 9 जुलाई तक एसएमएस मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के बाद कॉलेज अलॉट कर दिए जाएंगे. उन्होंने ये साफ किया कि नीट एक एंट्रेंस एग्जाम है. ऐसे में इस रैंक के आधार पर छात्रों को दूसरा मौका नहीं मिल सकता. दूसरे मौके के लिए छात्र को दोबारा नीट का एग्जाम देना होगा.
नीट क्वालीफाई करने वाली छात्रा ने बताया उन्हें मेडिकल कॉलेज मिलने की उम्मीद है. यदि इस बार उन्हें मौका नहीं मिलता तो वो नीट की परीक्षा दोबारा देंगी. वहीं एक अन्य छात्र ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में मौका नहीं मिलने की स्थिति में उनके पास प्लान बी है. जिसके तहत वो मेडिकल से जुड़े दूसरे स्ट्रीम में भी अपना भाग्य आजमाएंगे.
वहीं एक्सपर्ट्स ने बताया साइंस बायोलॉजी लेकर नीट का एग्जाम देने वाले छात्रों के पास रिअटेम्प्ट का ऑप्शन होता है. साथ ही मेडिकल लाइन में जाने के लिए ऐम्स, डीम्ड यूनिवर्सिटी जैसे रास्ते भी खुले रहते हैं. इसके अलावा दूसरी स्ट्रीम में छात्र बेसिक साइंस, पैरामेडिकल साइंस, फिजियोथैरेपी, फार्मा, रेडियोलॉजी, नर्सिंग, एग्रीकल्चरल रिसर्च, एजुकेशन रिसर्च, हॉस्पिटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी कर सकता है.
आपको बता दें कि इस साल नीट परीक्षा में 720 में से मात्र 107 अंक लाने वाले परीक्षार्थी भी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं. यही वजह है कि इस बार पास होने वाले छात्रों का आंकड़ा 7 लाख के भी पार जा पहुंचा है.
12वीं साइंस बायोलॉजी पास छात्र के लिए ये हैं ऑप्शन
- NEET, AIIMS, JIPMER, DEEMED UNIVERSITY, AFMC, BHU, AMU, ESIC
- PHYSIOTHERAPY
- PARAMEDICAL SCIENCE
- PHARMA SECTOR
- NURSING
- LAB TECHNICIAN
- RADIOLOGY
- ACADEMICS
- HOSPITAL MANAGEMENT
- AGRICULTURE RESEARCH
- EDUCATION RESEARCH