ETV Bharat / state

500 से अधिक चिकित्सकों ने ली अंगदान की शपथ, 35 डॉक्टर्स को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जयपुर में रविवार को आईएमए की ओर से राजस्थान अधिवेशन 2023 का (Rajasthan session 2023 of IMA ) आयोजन किया गया. इस दौरान 35 वरिष्ठ चिकित्सकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

500 doctors took oath,  Rajasthan session 2023
500 से अधिक चिकित्सकों ने ली अंगदान की शपथ.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2023, 6:10 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को आईएमए की ओर से राजस्थान अधिवेशन 2023 का आयोजन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक सभागार में हुआ. इस दौरान 500 से ज्यादा डॉक्टर्स ने अंगदान को लेकर शपथ ली. इस अधिवेशन में आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने भाग लिया. इससे पहले आईएमए के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत से मिलकर डॉक्टर्स के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस पर सीएम ने डॉक्टर्स की समस्याओं का उचित समाधान निकालने को लेकर आश्वासन दिया.

अधिवेशन के दौरान 35 वरिष्ठ चिकित्सकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि आईएमए के ऐसे अधिवेशनों में प्रोफेशन के साथ-साथ आमजन के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को लेकर डिस्कशन किया जाता रहा है. जब राजस्थान सरकार ने निरोगी राजस्थान की कल्पना की है तो उसमें डॉक्टर की भूमिका और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार चाहती है कि निरोगी राजस्थान का कार्यक्रम ठीक तरीके से लागू हो. जिससे राजस्थान मेडिकल सर्विसेज में एक रोल मॉडल बने.

पढ़ेंः World Plastic Surgery Day : शल्य चिकित्सक सुश्रुत ने की थी पहली प्लास्टिक सर्जरी, आज भी होता है इस पद्धति का प्रयोग - डॉ. मालती गुप्ता

इस दौरान अंगदान और अंग प्रत्यारोपण को लेकर चर्चा करते हुए इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया गया. वहीं, अधिवेशन में आईएमए की राजस्थान एग्जीक्यूटिव कमेटी और स्टेट वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई. इस दौरान सरकार की ओर से घोषित मेडिकल सर्विसेस से जुड़ी योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही सरकारी योजनाओं में प्राइवेट डॉक्टर्स की भागीदारी को लेकर भी मंथन किया गया.

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को आईएमए की ओर से राजस्थान अधिवेशन 2023 का आयोजन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक सभागार में हुआ. इस दौरान 500 से ज्यादा डॉक्टर्स ने अंगदान को लेकर शपथ ली. इस अधिवेशन में आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने भाग लिया. इससे पहले आईएमए के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत से मिलकर डॉक्टर्स के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस पर सीएम ने डॉक्टर्स की समस्याओं का उचित समाधान निकालने को लेकर आश्वासन दिया.

अधिवेशन के दौरान 35 वरिष्ठ चिकित्सकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि आईएमए के ऐसे अधिवेशनों में प्रोफेशन के साथ-साथ आमजन के प्रति अपनी जिम्मेदारियां को लेकर डिस्कशन किया जाता रहा है. जब राजस्थान सरकार ने निरोगी राजस्थान की कल्पना की है तो उसमें डॉक्टर की भूमिका और बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार चाहती है कि निरोगी राजस्थान का कार्यक्रम ठीक तरीके से लागू हो. जिससे राजस्थान मेडिकल सर्विसेज में एक रोल मॉडल बने.

पढ़ेंः World Plastic Surgery Day : शल्य चिकित्सक सुश्रुत ने की थी पहली प्लास्टिक सर्जरी, आज भी होता है इस पद्धति का प्रयोग - डॉ. मालती गुप्ता

इस दौरान अंगदान और अंग प्रत्यारोपण को लेकर चर्चा करते हुए इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का फैसला लिया गया. वहीं, अधिवेशन में आईएमए की राजस्थान एग्जीक्यूटिव कमेटी और स्टेट वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई. इस दौरान सरकार की ओर से घोषित मेडिकल सर्विसेस से जुड़ी योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही सरकारी योजनाओं में प्राइवेट डॉक्टर्स की भागीदारी को लेकर भी मंथन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.