विराटनगर (जयपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार पावटा में बैठक आयोजित हुई. व्यापारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में विधायक इंद्राज गुर्जर ने बाजार में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की. साथ ही घरों में भी रहने की अपील की. वहीं, सभी व्यापारियों ने इसका समर्थन करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया.
इस दौरान विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का हम सभी को पालन करते हुए देश और समाज में एक जागरुक व्यक्ति का कर्तव्य निभाना है. कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी को हराना है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्देशित स्वास्थ्य मानकों की गाइडलाइन का पालन करना बेहद आवश्यक है.
पढ़ें: कोरोना का कहर : 31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस, खाचरियावास ने दिए आदेश
वहीं, उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी ने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा. बाहर से आए हुए व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को देने की बात कही. उन्होंने कहा है कि धारा 144 की अनुपालना करते हुए सभी लोगों को सतर्क रहते हुए इसका पालन करना है. धारा 144 का उल्लंघन किए जाने की स्थिति में प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि आमजन की जागरूकता से ही इस कोरोना वायरस को हराया जा सकता है.