दूदू (जयपुर). कोरोना महामारी से देश और दुनिया जूझ रही है और पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच कई गरीब परिवारों को रोजी रोटी का संकट आ गया है. इसको देखते हुए जयपुर के दूदू में विधायक बाबूलाल नागर की पहल पर क्षेत्र के उद्यमियों और भामाशाहों के सहयोग से 1 करोड़ 85 लाख रुपए की राशी एकत्रित की गई हैं. जिससे प्रति पैकेट में दाल, आटा, तेल, मिर्ची, नमक समेत आदि के मौजमाबाद, दूदू और फागी पंचायत समितियों के करीब 20 हजार खाद्य सामग्री के कीट तैयार किए गए है.
बता दें कि मंगलवार को विधायक बाबूलाल नागर ने सामग्री वाहनों को प्रशासनिक अधिकारियों और भामाशाहों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक नागर ने सबसे पहले अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की थी. विधायक नागर ने कहा कि दूदू विधानसभा में कोई भी गरीब आदमी भूखा नहीं सोए. इसके लिए दूदू, फागी और मौजमाबाद में 20 से 22 हजार लोगों को खाद्य समाग्री किट वितरित किए जाएंगे.
पढ़ेंः Corona से जंग में घुसा सियासत का Virus , गहलोत की तारीफ करने वाले पूनिया अब लगा रहे उन पर आरोप
साथ ही उन्होंने ने कहा अगर ये राशन वितरित होने के बाद फिर भी जरूरत पड़ी तो दुबारा सर्वे करवाकार राशन सामग्री वितरित की जाएगी. ताकि लॉकडाउन की वजह से कोई भी भूखा नहीं रहे. मंगलवार को मौजमाबाद पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों के 7 हजार 891 गरीब, अहसहाय, रोजी-कमाने वालों समेत हर जरूरतमंद को घर-घर जाकर वितरित किए गए.
एक राशन कीट में 7 दिन का राशन-
दूदू एसडीएम राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की एक राशन कीट में 4 लोगों के लिए करीब 7 दिन का राशन है. वितरण में ए, बी और सी तीन केटेगरी बनाई गई है. कई ऐसे परिवार भी है जिनकों 3 बार भी खादय सामग्री वितरित कि जाएगी.
मौजमाबाद पंचायत समिति में खाद्य सामग्री के वाहन प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे. जहां मौजूद समन्वय समिति सदस्य, सरपंच, वीडीओ और पटवारी ने घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों को कीट वितरित करवाए.