ETV Bharat / state

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:02 PM IST

राजस्थान में सियासी संकट के चलते सरकार के मंत्री और विधायक बाड़ेबंदी में हैं. हालांकि, कई मंत्री रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपने घर भी पहुंचे. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर बहन से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

रक्षाबंधन 2020, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, Jaipur News
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व

जयपुर. रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राजस्थान में सियासी संकट के चलते सरकार के मंत्री और विधायक बाड़ेबंदी में हैं. कांग्रेस के विधायक और मंत्री जैसलमेर के होटल में ठहरे हुए हैं. रक्षाबंधन के त्योहार पर भी ये सभी अपने घर नहीं जा सके. ऐसे में होटल के अंदर ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी महिला विधायकों ने राखी बांधी.

पढ़ें: Special: शहीदों की कलाइयों पर सजती हैं राखियां...बहनें 'अमर' भाइयों के लिए मांगती हैं दुआ

हालांकि, कांग्रेस के कई मंत्री रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपने घर भी पहुंचे. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और अपनी बहन से राखी बंधवा कर रक्षा का वचन दिया. साथ ही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.

पढ़ें: SPECIAL : राजस्थान का ऐसा गांव जहां अनोखा रक्षाबंधन का पर्व, लड़कियां पेड़ को राखी बांधकर मनाती हैं त्योहार

कई मंत्रियों और विधायकों ने जैसलमेर में भी रक्षाबंधन पर्व मनाया. महिला विधायकों ने कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई. जैसलमेर के होटल में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए त्योहार सेलिब्रेट किया और अपने परिजनों के साथ बातचीत की. होटल की बाड़ेबंदी में मौजूद महिला विधायकों ने अपनी भाइयों के लिए डाक से राखियां भेजी हैं. साथ ही कई महिला विधायकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रक्षाबंधन का पर्व मनाया.

पेड़ पौधों को राखी बांधकर सुरक्षा का लिया संकल्प
रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है. लेकिन, रक्षाबंधन के दिन प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षों को राखी बांधने की भी परंपरा है. इस दिन लोग वृक्षों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं. राजधानी जयपुर में कई जगहों पर लोगों ने पेड़-पौधों को राखी बांधकर उनकी हिफाजत करने की शपथ ली और राखी बांध कर पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया. पर्यावरण को बचाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने भी पेड़ों को राखी बांधकर इनकी सुरक्षा का संकल्प लेने का प्रण लिया. दुर्गापुरा स्थित ग्रीननगर कॉलोनी वासियों ने भी इस अनूठी पहल के तहत वृक्षों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. लोगों का कहना है कि रक्षाबंधन के त्योहार को वैसे तो भाई-बहन के अटूट प्रेम के बंधन के रूप में जाना जाता है. लेकिन, पेड़-पौधों की सुरक्षा का भी हमारा दायित्व है. इसलिए बच्चों ने पेड़-पौधों को अपना भाई मानकर राखी बांधी है.

देशभर में बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का त्योहार माना जाता है. देशभर में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया और तिलक लगाकर मिठाई खिलाई. साथ ही बहनें रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों की तरक्की और लंबी उम्र की भी कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहन को उपहार भेंट करने के साथ ही रक्षा का वचन भी देते हैं.

जयपुर. रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राजस्थान में सियासी संकट के चलते सरकार के मंत्री और विधायक बाड़ेबंदी में हैं. कांग्रेस के विधायक और मंत्री जैसलमेर के होटल में ठहरे हुए हैं. रक्षाबंधन के त्योहार पर भी ये सभी अपने घर नहीं जा सके. ऐसे में होटल के अंदर ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी महिला विधायकों ने राखी बांधी.

पढ़ें: Special: शहीदों की कलाइयों पर सजती हैं राखियां...बहनें 'अमर' भाइयों के लिए मांगती हैं दुआ

हालांकि, कांग्रेस के कई मंत्री रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपने घर भी पहुंचे. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और अपनी बहन से राखी बंधवा कर रक्षा का वचन दिया. साथ ही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.

पढ़ें: SPECIAL : राजस्थान का ऐसा गांव जहां अनोखा रक्षाबंधन का पर्व, लड़कियां पेड़ को राखी बांधकर मनाती हैं त्योहार

कई मंत्रियों और विधायकों ने जैसलमेर में भी रक्षाबंधन पर्व मनाया. महिला विधायकों ने कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई. जैसलमेर के होटल में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए त्योहार सेलिब्रेट किया और अपने परिजनों के साथ बातचीत की. होटल की बाड़ेबंदी में मौजूद महिला विधायकों ने अपनी भाइयों के लिए डाक से राखियां भेजी हैं. साथ ही कई महिला विधायकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रक्षाबंधन का पर्व मनाया.

पेड़ पौधों को राखी बांधकर सुरक्षा का लिया संकल्प
रक्षाबंधन के त्योहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है. लेकिन, रक्षाबंधन के दिन प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षों को राखी बांधने की भी परंपरा है. इस दिन लोग वृक्षों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं. राजधानी जयपुर में कई जगहों पर लोगों ने पेड़-पौधों को राखी बांधकर उनकी हिफाजत करने की शपथ ली और राखी बांध कर पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया. पर्यावरण को बचाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने भी पेड़ों को राखी बांधकर इनकी सुरक्षा का संकल्प लेने का प्रण लिया. दुर्गापुरा स्थित ग्रीननगर कॉलोनी वासियों ने भी इस अनूठी पहल के तहत वृक्षों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. लोगों का कहना है कि रक्षाबंधन के त्योहार को वैसे तो भाई-बहन के अटूट प्रेम के बंधन के रूप में जाना जाता है. लेकिन, पेड़-पौधों की सुरक्षा का भी हमारा दायित्व है. इसलिए बच्चों ने पेड़-पौधों को अपना भाई मानकर राखी बांधी है.

देशभर में बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का त्योहार माना जाता है. देशभर में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया और तिलक लगाकर मिठाई खिलाई. साथ ही बहनें रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों की तरक्की और लंबी उम्र की भी कामना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहन को उपहार भेंट करने के साथ ही रक्षा का वचन भी देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.