उन्होंने कहा कि मेरे मन में कोई समस्या है तो मैं मेरे मां या पत्नी को बताऊंगा. लेकिन अब देखा जा रहा है कि नए जमाने में लोग पूरे देश को मन की बात बता रहे हैं. उन्होंने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश को मन की बात बताते रहोगे तो सुनोगे किसकी. लगातार खुद के खुद ही मन की बात करते हो, लेकिन पिछले पांच वर्ष से सुनवाई नहीं हो रही.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नेता के साथ साथ जनता की भी ड्यूटी बनती है कि वह एक अच्छा नेता चुने और सच्चाई के साथ दे वोट दे. अगर कोई नेता अपने वादों के अनुरूप खरा न उतरे तो जनता उसके खिलाफ वोट करें. अगर ऐसे नेता को कोई वोटर वोट करता है तो यह एक प्रकार का पाप है जो आगे जाकर उस वोटर को भी भुगतना पड़ता है.