बाड़मेरः राजस्थान के बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इसी बीच बाड़मेर के कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कमलेश प्रजापति एनकाउंटर को लेकर खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि जो भी आरोप मुझ पर और मेरे भाई पर लग रहे हैं वह पूरी तरीके से बेबुनियाद हैं, कुछ पावर ब्रोकर लोग इस परिवार को बहला-फुसलाकर मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं और उनका राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि मैं तो इतना ही जानता हूं कि सीबीआई की जांच हो रही है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और आखिर में सत्य की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं वो कभी कामयाब नही होंगे, क्योंकि ये जनता है जो सब जनती है. चौधरी ने कहा कि जो लोग सीबीआई को ज्ञापन भेजने के लिए गए थे उनका क्या इतिहास रहा है.
वहीं, इस दौरान हरीश चौधरी ने किसी का भी नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों इशारों में हरीश चौधरी ने साफ कर दिया कि कुछ नेता उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है. मैं इतना ही चाहता हूं कि परिवार को न्याय मिले.
यह भी पढ़ेंः विधायकों की खरीद-फरोख्त: केंद्रीय मंत्री शेखावत के वॉयस सैंपल से जुड़े मामले में जांच अधिकारी निचली अदालत में पेश
बता दें, कुछ दिन पहले ही कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले में कमलेश के भाई भैराराम की ओर से सीबीआई को एक 11 पन्नों का ज्ञापन भेजा गया था, जिनमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और उनके भाई पर सीधे तौर पर आरोप लगाए गए थे, उसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उन तमाम आरोपों पर अपनी बात रखी.