ETV Bharat / state

Rathore PIL in HC: मंत्री चांदना बोले- हां हमने दिए इस्तीफे, राठौड़ कर रहे अठखेलियां - Rathore PIL in HC

प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा आज अचानक चढ़ गया. इसकी शुरुआत भाजपा नेता राठौड़ के पीआईएल से हुई है. उप नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को आधार बना हाईकोर्ट का दर खटखटाया है. उनके इस पैंतरे को मंत्री अशोक चांदना ने अठखेलियां करार दिया है (Chandna On Rajendra Rathore). वहीं मंत्री महेश जोशी ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर इस एक्शन को हास्यास्पद करार दिया है.

Rathore PIL in HC
Rathore PIL in HC
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 2:15 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के 25 सितंबर का जिन्न बोतल से बाहर फिर आ गया है. इसी दिन 91 विधायकों ने आलाकमान की उम्मीदों के खिलाफ जाकर स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा थमा दिया था. वो इस्तीफा आज तक मंजूर नहीं किया गया है. बस इसको ही आधार बनाकर राजेन्द्र राठौड़ ने हाईकोर्ट का रुख किया. इस्तीफे के 65 दिन बाद राठौड़ ने पीआईएल दाखिल की (Rathore PIL in HC ).

चांदना बोले हां दिया इस्तीफा- अब बयानों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने राठौड़ के इस कदम को अपने तरीके से परिभाषित किया है. गहलोत के मंत्री अशोक चांदना ने तो चुनौती भरे अंदाज में स्वीकार किया है. कहा है कि हां उन्होंने इस्तीफे दे रखे हैं और उनके इस्तीफ़ों पर अंतिम निर्णय स्पीकर सीपी जोशी को लेना है, फैसला उन्हें करना है (Congress MLA Resignation Row). पीआईएल दाखिल करने वाले उप नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र राठौड़ को लेकर उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ को तो इसी तरह से कूद कूद कर गिरना है इनका और कोई काम नही है.

मंत्री चांदना बोले- हां हमने दिए इस्तीफे

'भाजपा की धुलाई तय'- इसके साथ ही चांदना ने कहा कि जिस तरह से जनता के शानदार काम हो रहे हैं, शानदार योजनाएं बनाई हैं उससे साफ है कि युवा,बुजुर्ग सब कांग्रेस के साथ हैं. इस नाते इन्हें कोई और रास्ता नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा की 2018 विधानसभा चुनाव में जो धुलाई की थी उससे ज्यादा बुरी धुलाई भाजपा की 2023 में होने वाली है. राजेंद्र राठौड़ की तड़प बता रही है कि इन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. चांदना ने कहा कि जिन्होंने इस्तीफे दिए स्पीकर को दिए हैं, किसी ने उसका खंडन भी नहीं किया, और अब इस्तीफों पर स्पीकर जो फैसला करेंगे वह सबको मंजूर होगा.

  • माननीय @RajAssembly स्पीकर द्वारा कांग्रेस सरकार समर्थित 91 विधायकों के सामूहिक त्यागपत्र पर 2 माह पश्चात् भी कोई निर्णय नहीं लेने पर आज मैंने माननीय उच्च न्यायालय में PIL दायर की है ताकि इस मामले पर शीघ्र निर्णय हो सके व राज्य के राजनीतिक संकट पर संवैधानिक स्थिति स्पष्ट हो सके। pic.twitter.com/6NG8XdcJeA

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं-Rajasthan High Court: 91 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे देने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

राठौड़ कर रहे अठखेलियां- चांदना ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ को कोई और तरीका राज में आने का मिल नहीं रहा है ,उनकी पब्लिक सुन नहीं रही है. भाजपा के 11-11 नेता आपस में लड़ रहे हैं ओर सब सपने देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने तो चूरू के सरदार शहर में उपचुनाव में भी कहा कि मेरा भविष्य है, ऐसे बयान देने का मतलब है कि भाजपा में सबको अपना भविष्य सता रहा है ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा की जमीन हिल गई है. इस हिली हुई जमीन पर रुकने की कोशिश राजेंद्र राठौड़ कोर्ट की अठखेलियों के जरिए कर रहे हैं, कोर्ट में जाना हर नागरिक का अधिकार है राजेंद्र राठौड़ भी जा सकते हैं.

महेश जोशी का ट्वीट- गहलोत के वरिष्ठ मंत्री महेश जोशी ने इस प्रकरण को हास्यास्पद बताया है. अपनी पोस्ट में कहा है- संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने वाले लोगों का लोकतंत्र में आस्था रखने की दुहाई देने वाला बयान हास्यास्पद लगता है.

जयपुर. कांग्रेस के 25 सितंबर का जिन्न बोतल से बाहर फिर आ गया है. इसी दिन 91 विधायकों ने आलाकमान की उम्मीदों के खिलाफ जाकर स्पीकर सीपी जोशी को इस्तीफा थमा दिया था. वो इस्तीफा आज तक मंजूर नहीं किया गया है. बस इसको ही आधार बनाकर राजेन्द्र राठौड़ ने हाईकोर्ट का रुख किया. इस्तीफे के 65 दिन बाद राठौड़ ने पीआईएल दाखिल की (Rathore PIL in HC ).

चांदना बोले हां दिया इस्तीफा- अब बयानों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने राठौड़ के इस कदम को अपने तरीके से परिभाषित किया है. गहलोत के मंत्री अशोक चांदना ने तो चुनौती भरे अंदाज में स्वीकार किया है. कहा है कि हां उन्होंने इस्तीफे दे रखे हैं और उनके इस्तीफ़ों पर अंतिम निर्णय स्पीकर सीपी जोशी को लेना है, फैसला उन्हें करना है (Congress MLA Resignation Row). पीआईएल दाखिल करने वाले उप नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र राठौड़ को लेकर उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ को तो इसी तरह से कूद कूद कर गिरना है इनका और कोई काम नही है.

मंत्री चांदना बोले- हां हमने दिए इस्तीफे

'भाजपा की धुलाई तय'- इसके साथ ही चांदना ने कहा कि जिस तरह से जनता के शानदार काम हो रहे हैं, शानदार योजनाएं बनाई हैं उससे साफ है कि युवा,बुजुर्ग सब कांग्रेस के साथ हैं. इस नाते इन्हें कोई और रास्ता नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा की 2018 विधानसभा चुनाव में जो धुलाई की थी उससे ज्यादा बुरी धुलाई भाजपा की 2023 में होने वाली है. राजेंद्र राठौड़ की तड़प बता रही है कि इन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. चांदना ने कहा कि जिन्होंने इस्तीफे दिए स्पीकर को दिए हैं, किसी ने उसका खंडन भी नहीं किया, और अब इस्तीफों पर स्पीकर जो फैसला करेंगे वह सबको मंजूर होगा.

  • माननीय @RajAssembly स्पीकर द्वारा कांग्रेस सरकार समर्थित 91 विधायकों के सामूहिक त्यागपत्र पर 2 माह पश्चात् भी कोई निर्णय नहीं लेने पर आज मैंने माननीय उच्च न्यायालय में PIL दायर की है ताकि इस मामले पर शीघ्र निर्णय हो सके व राज्य के राजनीतिक संकट पर संवैधानिक स्थिति स्पष्ट हो सके। pic.twitter.com/6NG8XdcJeA

    — Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं-Rajasthan High Court: 91 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे देने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

राठौड़ कर रहे अठखेलियां- चांदना ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ को कोई और तरीका राज में आने का मिल नहीं रहा है ,उनकी पब्लिक सुन नहीं रही है. भाजपा के 11-11 नेता आपस में लड़ रहे हैं ओर सब सपने देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने तो चूरू के सरदार शहर में उपचुनाव में भी कहा कि मेरा भविष्य है, ऐसे बयान देने का मतलब है कि भाजपा में सबको अपना भविष्य सता रहा है ओर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा की जमीन हिल गई है. इस हिली हुई जमीन पर रुकने की कोशिश राजेंद्र राठौड़ कोर्ट की अठखेलियों के जरिए कर रहे हैं, कोर्ट में जाना हर नागरिक का अधिकार है राजेंद्र राठौड़ भी जा सकते हैं.

महेश जोशी का ट्वीट- गहलोत के वरिष्ठ मंत्री महेश जोशी ने इस प्रकरण को हास्यास्पद बताया है. अपनी पोस्ट में कहा है- संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने वाले लोगों का लोकतंत्र में आस्था रखने की दुहाई देने वाला बयान हास्यास्पद लगता है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.