जयपुर. बीते साल दीपावली पर्व 2022 के अवसर पर प्रतिष्ठानों, व्यापार मंडलों, बाजारों के लिए सर्वश्रेष्ठ रोशनी और सजावट के आधार पर मेयर अवॉर्ड की घोषणा की गई थी. इसी के तहत शुक्रवार को अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठानों और व्यापार मंडलों को सम्मानित किया गया. निगम मुख्यालय पर आयोजित इस समारोह के दौरान सौम्या ने कहा कि गुलाबी शहर जयपुर की पूरे विश्व में अपनी पहचान है.
इसलिए इसे स्वच्छ और सुंदर रखना आमजन की जिम्मेदारी है. ऐसे में उन्होंने मेयर स्वच्छता अवॉर्ड की घोषणा करते हुए कहा कि जो व्यापार मंडल और विकास समिति शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखकर शहर को स्वच्छ रखेंगे, गीले और सूखे कचरे का डस्टबिन अपने प्रतिष्ठानों के बाहर रखकर शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देगें, उन्हें मेयर स्वच्छता अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
कार्यक्रम में प्रतिष्ठान श्रेणी में मोती संस ज्वैलर्स लाल कोठी टोंक रोड को प्रथम पुरस्कार, एमबी संस ज्वैलर्स एमआई रोड को फर्स्ट रनर अप और जेकेजे ज्वैलर्स मानसरोवर को सेकंड रनर अप से पुरस्कृत किया गया. वहीं, व्यापार मंडल और बाजार श्रेणी में एमआई रोड व्यापार मंडल को प्रथम पुरस्कार, राजा पार्क व्यापार मंडल को फर्स्ट रनर अप, मानसरोवर मध्यम मार्ग व्यापार मंडल को सेकंड रनर अप और वैशाली नगर गुप्ता स्टोर आम्रपाली सर्किल व्यापार मंडल को थर्ड रनर अप से पुरस्कृत किया गया.
वहीं, मेयर अवॉर्ड के बाद मेयर स्वच्छता अवार्ड की घोषणा पर व्यापारियों में भी खासा उत्साह दिखा. ऐसे में मेयर अवॉर्ड जीतने वाले एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि एक साल में निगम ने दो अवार्ड शुरू किए हैं, ये सराहनीय कदम है. इससे शहर और बाजार स्वच्छ होंगे. एमआई रोड इस अवॉर्ड के लिए पूरी तरह से जुटेगा और हर दुकान के बाहर गीला और सूखा कचरा का अलग-अलग डस्टबिन रखने से इस मुहिम की शुरुआत करेगा.