ETV Bharat / state

Mayor Award : MI रोड व्यापार मंडल को मिला मेयर अवार्ड, मेयर स्वच्छता अवॉर्ड की भी घोषणा - Jaipur Latest News

राजधानी जयपुर में शहर की स्वच्छता में योगदान देने वाले प्रतिष्ठानों, व्यापार मंडलों को अब मेयर स्वच्छता अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को दीपावली पर्व पर सर्वश्रेष्ठ रोशनी के लिए व्यापार मंडलों, प्रतिष्ठानों को मेयर अवॉर्ड देकर सम्मानित करते हुए ये घोषणा की.

Mayor Award
MI रोड व्यापार मंडल को मिला मेयर अवार्ड
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 10:44 PM IST

जयपुर. बीते साल दीपावली पर्व 2022 के अवसर पर प्रतिष्ठानों, व्यापार मंडलों, बाजारों के लिए सर्वश्रेष्ठ रोशनी और सजावट के आधार पर मेयर अवॉर्ड की घोषणा की गई थी. इसी के तहत शुक्रवार को अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठानों और व्यापार मंडलों को सम्मानित किया गया. निगम मुख्यालय पर आयोजित इस समारोह के दौरान सौम्या ने कहा कि गुलाबी शहर जयपुर की पूरे विश्व में अपनी पहचान है.

इसलिए इसे स्वच्छ और सुंदर रखना आमजन की जिम्मेदारी है. ऐसे में उन्होंने मेयर स्वच्छता अवॉर्ड की घोषणा करते हुए कहा कि जो व्यापार मंडल और विकास समिति शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखकर शहर को स्वच्छ रखेंगे, गीले और सूखे कचरे का डस्टबिन अपने प्रतिष्ठानों के बाहर रखकर शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देगें, उन्हें मेयर स्वच्छता अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

पढ़ें : Swachhta Marathon 2023 : वैलेंटाइन डे पर स्वच्छता के लिए दौड़ेंगे जयपुरवासी, मेयर बोलीं- शहर को स्वच्छ रख देंगे प्यार का संदेश

कार्यक्रम में प्रतिष्ठान श्रेणी में मोती संस ज्वैलर्स लाल कोठी टोंक रोड को प्रथम पुरस्कार, एमबी संस ज्वैलर्स एमआई रोड को फर्स्ट रनर अप और जेकेजे ज्वैलर्स मानसरोवर को सेकंड रनर अप से पुरस्कृत किया गया. वहीं, व्यापार मंडल और बाजार श्रेणी में एमआई रोड व्यापार मंडल को प्रथम पुरस्कार, राजा पार्क व्यापार मंडल को फर्स्ट रनर अप, मानसरोवर मध्यम मार्ग व्यापार मंडल को सेकंड रनर अप और वैशाली नगर गुप्ता स्टोर आम्रपाली सर्किल व्यापार मंडल को थर्ड रनर अप से पुरस्कृत किया गया.

वहीं, मेयर अवॉर्ड के बाद मेयर स्वच्छता अवार्ड की घोषणा पर व्यापारियों में भी खासा उत्साह दिखा. ऐसे में मेयर अवॉर्ड जीतने वाले एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि एक साल में निगम ने दो अवार्ड शुरू किए हैं, ये सराहनीय कदम है. इससे शहर और बाजार स्वच्छ होंगे. एमआई रोड इस अवॉर्ड के लिए पूरी तरह से जुटेगा और हर दुकान के बाहर गीला और सूखा कचरा का अलग-अलग डस्टबिन रखने से इस मुहिम की शुरुआत करेगा.

जयपुर. बीते साल दीपावली पर्व 2022 के अवसर पर प्रतिष्ठानों, व्यापार मंडलों, बाजारों के लिए सर्वश्रेष्ठ रोशनी और सजावट के आधार पर मेयर अवॉर्ड की घोषणा की गई थी. इसी के तहत शुक्रवार को अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठानों और व्यापार मंडलों को सम्मानित किया गया. निगम मुख्यालय पर आयोजित इस समारोह के दौरान सौम्या ने कहा कि गुलाबी शहर जयपुर की पूरे विश्व में अपनी पहचान है.

इसलिए इसे स्वच्छ और सुंदर रखना आमजन की जिम्मेदारी है. ऐसे में उन्होंने मेयर स्वच्छता अवॉर्ड की घोषणा करते हुए कहा कि जो व्यापार मंडल और विकास समिति शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखकर शहर को स्वच्छ रखेंगे, गीले और सूखे कचरे का डस्टबिन अपने प्रतिष्ठानों के बाहर रखकर शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देगें, उन्हें मेयर स्वच्छता अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

पढ़ें : Swachhta Marathon 2023 : वैलेंटाइन डे पर स्वच्छता के लिए दौड़ेंगे जयपुरवासी, मेयर बोलीं- शहर को स्वच्छ रख देंगे प्यार का संदेश

कार्यक्रम में प्रतिष्ठान श्रेणी में मोती संस ज्वैलर्स लाल कोठी टोंक रोड को प्रथम पुरस्कार, एमबी संस ज्वैलर्स एमआई रोड को फर्स्ट रनर अप और जेकेजे ज्वैलर्स मानसरोवर को सेकंड रनर अप से पुरस्कृत किया गया. वहीं, व्यापार मंडल और बाजार श्रेणी में एमआई रोड व्यापार मंडल को प्रथम पुरस्कार, राजा पार्क व्यापार मंडल को फर्स्ट रनर अप, मानसरोवर मध्यम मार्ग व्यापार मंडल को सेकंड रनर अप और वैशाली नगर गुप्ता स्टोर आम्रपाली सर्किल व्यापार मंडल को थर्ड रनर अप से पुरस्कृत किया गया.

वहीं, मेयर अवॉर्ड के बाद मेयर स्वच्छता अवार्ड की घोषणा पर व्यापारियों में भी खासा उत्साह दिखा. ऐसे में मेयर अवॉर्ड जीतने वाले एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि एक साल में निगम ने दो अवार्ड शुरू किए हैं, ये सराहनीय कदम है. इससे शहर और बाजार स्वच्छ होंगे. एमआई रोड इस अवॉर्ड के लिए पूरी तरह से जुटेगा और हर दुकान के बाहर गीला और सूखा कचरा का अलग-अलग डस्टबिन रखने से इस मुहिम की शुरुआत करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.