जयपुर. राजस्थान सचिवालय अधिकारी संघ चुनाव में मेघराज पवार ने 128 वोटों से जीत हासिल की है. मेघराज पवार को 201 मत मिले, उनके प्रतिद्वंदी गुरु प्रसाद शर्मा को 73 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर छगनलाल रहे जिनको 50 वोट मिले. जबकि चौथे नंबर पर संजय टिंकर को 38 वोट मिले.
सचिवालय अधिकारी कर्मचारी संघ के चुनाव में कुल 401 वोटर थे. इनमें से 361 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं जीत हासिल करने के बाद मेघराज पवार ने कहा कि उन्होंने जो वादे सचिवालय के कर्मचारी अधिकारी से किए है उन वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.
मेघराज ने आगे कहा कि सीनियर डीएस और एएस के नए पद सृजित कराए जाने का जो उन्होंने अपने घोषणापत्र में वादा किया है. उसे प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि सचिवालय अधिकारियों के कर्मचारियों की मांगों को लेकर वह सरकार से सीधी मांग रखेंगे. वहीं उनकी हर संभव कोशिश होगी कि जो भी तमाम वादे उन्होंने चुनाव जीतने से पहले किए थे, वह वादों को पूरा करें.
पढ़े: कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे लड़के ने की खुदकुशी
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कर्मचारियों की हितेषी है गहलोत सरकार कर्मचारियों को लेकर पॉजिटिव सोच रखती है ऐसे में सरकार को सचिवालय अधिकारी और कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करा कर उनकी मांगों को पूरा कराएंगे.