ETV Bharat / state

मेयर और पूर्व मेयर के बीच जुबानी जंग...किसी पर कार खरीदने का तो किसी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

जयपुर में मेयर विष्णु लाटा और पूर्व मेयर आशोक लाहोटी के बीच का विवाद अब सामने आने लगा है. इन दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है.

मेयर और पूर्व मेयर के बीच जुबानी जंग.
author img

By

Published : May 25, 2019, 8:31 AM IST

जयपुर. नगर निगम के मेयर विष्णु लाटा और पूर्व मेयर अशोक लाहोटी के बीच इन दिनों जुबानी जंग चल रही है. दरअसल, पिछले दिनों लाटा ने लाहोटी पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेयर रहते हुए बिना सक्षम स्वीकृति लिए करीब 46 लाख की दो इनोवा कार खरीदी.

जिसको लेकर लाटा ने डीएलबी को शिकायत पत्र भी लिखा. जिसके बाद पूर्व मेयर और मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी ने लाटा को दोनों कारें गैराज में खड़ी करने की सलाह दे डाली. तो लाटा ने भी लाहोटी को 46 लाख देकर दोनों गाड़ियां ले जाने की नसीहत दी है.

मेयर और पूर्व मेयर के बीच जुबानी जंग.

वहीं लाहोटी ने दो दिन पहले लाटा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया. जिससे नाराज मेयर लाटा ने लाहोटी की पीएचडी की डिग्री पर ही सवाल उठा दिए.आपको बता दे कि दोनों के बीच का विवाद कोई नया नहीं.

हालांकि जनवरी से पहले दोनों खुलकर एक दूसरे के खिलाफ नहीं बोलते थे. क्योंकि मेयर उपचुनाव से पहले लाटा भी भाजपा में हुआ करते थे,लेकिन उपचुनाव के बाद से दोनों के बीच का विवाद ज्यादा बढ़ गया. जो अब खुलकर सामने आने लगा है.

जयपुर. नगर निगम के मेयर विष्णु लाटा और पूर्व मेयर अशोक लाहोटी के बीच इन दिनों जुबानी जंग चल रही है. दरअसल, पिछले दिनों लाटा ने लाहोटी पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेयर रहते हुए बिना सक्षम स्वीकृति लिए करीब 46 लाख की दो इनोवा कार खरीदी.

जिसको लेकर लाटा ने डीएलबी को शिकायत पत्र भी लिखा. जिसके बाद पूर्व मेयर और मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी ने लाटा को दोनों कारें गैराज में खड़ी करने की सलाह दे डाली. तो लाटा ने भी लाहोटी को 46 लाख देकर दोनों गाड़ियां ले जाने की नसीहत दी है.

मेयर और पूर्व मेयर के बीच जुबानी जंग.

वहीं लाहोटी ने दो दिन पहले लाटा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया. जिससे नाराज मेयर लाटा ने लाहोटी की पीएचडी की डिग्री पर ही सवाल उठा दिए.आपको बता दे कि दोनों के बीच का विवाद कोई नया नहीं.

हालांकि जनवरी से पहले दोनों खुलकर एक दूसरे के खिलाफ नहीं बोलते थे. क्योंकि मेयर उपचुनाव से पहले लाटा भी भाजपा में हुआ करते थे,लेकिन उपचुनाव के बाद से दोनों के बीच का विवाद ज्यादा बढ़ गया. जो अब खुलकर सामने आने लगा है.

Intro:जब शहर की सड़कों पर आवारा कुत्ते लोगों को नोच रहे हो। और गंदगी से जनता परेशान हो, तो भी हमारे नेता सियासत से बाज नहीं आते। ताजा मामला जयपुर का है। जहां वर्तमान मेयर और पूर्व मेयर के बीच जुबानी जंग चल रही है। कभी कार खरीदने के नाम पर तो कभी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर। पेश है रिपोर्ट।


Body:जयपुर नगर निगम के मेयर विष्णु लाटा और पूर्व मेयर अशोक लाहोटी के बीच इन दिनों जुबानी जंग चल रही है। दरअसल, पिछले दिनों लाटा ने लाहोटी पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेयर रहते हुए बिना सक्षम स्वीकृति लिए करीब 46 लाख की दो इनोवा कार खरीदी। जिसको लेकर लाटा ने डीएलबी को शिकायत पत्र भी लिखा। जिसके बाद पूर्व मेयर और मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी ने लाटा को दोनों कारें गैराज में खड़ी करने की सलाह दे डाली। तो लाटा ने भी लाहोटी को 46 लाख देकर दोनों गाड़ियां ले जाने की नसीहत दी है।
बाईट - अशोक लाहोटी, विधायक सांगानेर
बाईट - विष्णु लाटा, मेयर

वहीं लाहोटी ने दो दिन पहले लाटा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। जिससे नाराज मेयर लाटा ने लाहोटी की पीएचडी की डिग्री पर ही सवाल उठा दिए।
बाईट - अशोक लाहोटी, विधायक सांगानेर
बाईट - विष्णु लाटा, मेयर


Conclusion:दरअसल, दोनों के बीच का विवाद कोई नया नहीं। हालांकि जनवरी से पहले दोनों खुलकर एक दूसरे के खिलाफ नहीं बोलते थे। क्योंकि मेयर उपचुनाव से पहले लाटा भी भाजपा में हुआ करते थे। लेकिन उपचुनाव के बाद से दोनों के बीच का विवाद ज्यादा बढ़ गया। जो अब खुलकर सामने आने लगा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.