जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पत्नी ने शराब का गिलास छीन लिया तो पति ने दुपट्टे से गला घोटकर पत्नी की हत्या कर (Man murder wife for stopping him for drinking) दी. पत्नी की हत्या करने के 9 दिन तक शव कमरे में ही सड़ता रहा. आरोपी पति ने पुलिस को बीमारी से मौत होना बताया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने रविवार को 65 वर्षीय आरोपी पति को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया.
वैशाली नगर थाना अधिकारी शिवनारायण के मुताबिक सुरेश सिंह नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि अजमेर निवासी रामसिंह उनके घर पर करीब डेढ़ साल से किराए पर रह रहा था. 65 वर्षीय राम सिंह और उसकी पत्नी 60 वर्षीय सीता देवी दोनों कमरे में रहते थे. 5 दिसंबर को पड़ोसियों ने फोन करके कहा कि कमरे से बदबू आ रही है. जिसके बाद पता चला कि सीता देवी काफी दिनों से कमरे में से बाहर नहीं निकली.
पढ़ें: शक ने ले ली पत्नी की जान, पति ने की गला घोंट कर हत्या
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और कमरे को खोलकर देखा तो सीता देवी का शव पड़ा हुआ था. शव सड़ रहा था. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पर पोस्टमार्टम करवाया गया. लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला बीमार रहती थी. महिला का पति गायब था. पुलिस ने महिला के पति से संपर्क करके बुलाया और शव की शिनाख्त करवाई. 10 दिसंबर को पोस्टमार्टम करवाया गया.
पढ़ें: जयपुरः चाकसू में पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी, अश्लील हरकत करने का भी आरोप
11 दिसंबर रविवार को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो हत्या का खुलासा हुआ. महिला के गले पर निशान पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति राम सिंह से पूछताछ की. पूछताछ करने पर सामने आया कि 28 नवंबर को वह कमरे में शराब पी रहा था. पत्नी ने विरोध किया और शराब का गिलास छीन लिया था. इसलिए दुपट्टे से गला घोंटकर मार दिया था. शव को कमरे में बंद करके अजमेर फरार हो गया था.
पढ़ें: Tushar Murder Case: अवैध संबंधों को छुपाने के लिए मां ने गला घोंट कर की थी अपने ही बच्चे की हत्या
पुलिस को लोगों ने बताया कि पत्नी बीमार चल रही थी, तो पति को लगा कि उसका जुर्म छुप गया है. इसलिए हमदर्दी के लिए वह पुलिस के सामने पेश हो गया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी पति को रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.