जयपुर. मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस की अर्चना शर्मा को 35 हजार 494 वोट से हराया. मतगणना के दौरान सराफ पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे. कालीचरण सराफ लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए हैं. कालीचरण सराफ पहले राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे हैं और राजस्थान कॉलेज के जिस कक्ष में मालवीय नगर की मतगणना चल रही थी, उसके उद्घाटन के दौरान भी सराफ ही विधायक थे.
ईटीवी भारत से बातचीत में मालवीय नगर से बीजेपी के विनिंग कैंडिडेट कालीचरण सराफ ने कहा कि जिस दिन वोटिंग हुई, उसी दिन जीत सुनिश्चित थी. पहले भी कहा था कि करीब 35 हजार वोटों से जीतेंगे. हालांकि, 2018 में यही जीत महज 1700 वोटों की थी. इस पर सराफ ने कहा कि पिछली बार बीजेपी के प्रति एंटी इनकंबेंसी थी और इस बार कांग्रेस के प्रति एंटी इनकंबेंसी थी. इसलिए ये डिफरेंट स्वाभाविक है.
सराफ ने आगे कहा कि एंटी इनकंबेंसी के साथ-साथ कांग्रेस का जो कैंडिडेट था, उसे चुनाव लड़ना ही नहीं आता. प्रत्याशी के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाना, जनता पसंद नहीं करती. वहीं, राजस्थान में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब कम का चेहरा कौन होगा, इस सवाल के जवाब पर कालीचरण सराफ ने कहा कि सीएम का चेहरा शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.