जयपुर स्थित छोटी काशी में तड़के चार बजे से ही हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे लग रहे है. मौका है महाशिवरात्रि का. आस्था और श्रद्धा की भक्ति में डूबी छोटी काशी के शिवालयों में भारी भीड़ देखी जा रही है. राजधानी जयपुर के क्वीनस रोड स्थित झारखण्ड महादेव मंदिर में भी भक्तों की लंबी लंबी कतारे देखी जा रही है. फाल्गुन कृष्ण चतुर्दर्शी को महाशिवरात्रि मनाने की शास्त्रीय परंपरा है. इस बार महाशिवरात्रि देवाधिदेव महादेव के दिन सोमवार को पड़ी है तो रात में ही शिवयोग का दुर्लभ योग भी बन रहा है.
महाशिवरात्रि का पर्व करौली में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आपको बतादे की शहर के प्रसिद्ध गोमती दास बाबा के मंदिर पर गोमतेश्वर महादेव की महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई जाती है. इस मन्दिर का निर्माण बाबा गोमती दास जी ने सन 1991 में कराया था. तभी से यहां शिवरात्री हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है.