ETV Bharat / state

MNIT Convocation : ओम बिरला बोले- वैश्विक समस्या के समाधान के लिए पूरा विश्व भारत के युवाओं की तरफ देख रहा

जयपुर के एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (MNIT Convocation in Jaipur) शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश भारत के युवाओं की ओर देख रहा है.

OM Birla in MNIT Convocation
जयपुर के एमएनआईटी का दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 9:05 PM IST

एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में लोकसभा अध्यक्ष

जयपुर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को एमएनआईटी के 16वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने छात्रों को 143 डॉक्टरेट डिग्री, 727 स्नातक डिग्री, 582 मास्टर डिग्री और 37 स्वर्ण पदक प्रदान किए. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 और शिक्षा नीति 2020 पर अपनी बात रखी. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व भारत के युवाओं की तरफ देख रहा है. कोई भी वैश्विक समस्या है तो इसका समाधान भारत में निकलेगा और भारत के नौजवान निकालेंगे.

उन्होंने कहा कि छात्रों में अपनी शिक्षा के माध्यम से देश में बदलाव लाने का आत्मविश्वास होना चाहिए. छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को आकार देने के लिए उनके संस्थान के संकाय सदस्यों और अपने माता-पिता के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए. उन्हें अपनी प्रतिभा से भारत की बदलती दृष्टि के सुनहरे युग में योगदान देना चाहिए. साथ ही भारत को वैश्विक बाजार में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहिए.

पढे़ं. जयपुर में MNIT के साथ होगा ट्रिपल IT कोटा का दीक्षांत समारोह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे शामिल

शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान : बिरला ने इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ये कर्तव्य और दायित्व है कि जब भी कोई विद्यार्थी डिग्री ग्रहण करके इस संस्थान से जाता है तो वो अपनी शिक्षा से समाज को भी कुछ लौटाए. उन्होंने सभी डिग्री प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इससे पहले एमएनआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ आरके त्यागी ने कहा कि शिक्षा का शांति, सद्भाव, मानवाधिकारों को बनाए रखने और लोकतांत्रिक और प्रभावी नेतृत्व के माध्यम से विवादों को सुलझाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान है.

डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए डॉ. त्यागी ने पांच सिद्धांतों की गणना करते हुए कहा कि छात्र हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहें, एक मजबूत चरित्र का विकास करें और ईमानदारी, दृढ़ता, धैर्य और सच्चाई का अभ्यास करें. तकनीकी विकास और नवाचार की इस दुनिया में छात्र को सीखने के लिए उत्सुक होना चाहिए. रिश्तों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए और हमेशा बड़े सपने देखते हुए जीवन में बड़े लक्ष्य हासिल करने की ख्वाहिश रखें.

पढ़ें. बृज विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल, पाठ्यक्रमों को समय के अनुसार उपयोगी बनाने की जरूरत

भारतीय परिधान में नजर आए छात्र : एमएनआईटी के 16वें दीक्षांत समारोह में 143 डॉक्टरेट डिग्री, 727 स्नातक डिग्री, 582 मास्टर डिग्री और 37 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए. शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बीटेक, बीआर्क, एमटेक, एमप्लानिंग और एमएससी पाठ्यक्रमों के टॉपर्स को दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. समारोह में छात्र भारतीय परिधान (कुर्ते पजामे और सलवार सूट) में नजर आए. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने छात्रों को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पंडित मदन मोहन मालवीय के असीम योगदान को याद करने और शिक्षा के क्षेत्र में उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने नसीहत दी.

इस दौरान एमएनआईटी निदेशक प्रो एनपी पाढ़ी बताया कि एमएनआईटी में प्लेसमेंट की संख्या 2021-22 में 839 और वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में 822 तक पहुंच गई है. इस वर्ष 1000 छात्रों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. संस्थान के प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों को 26.46 करोड़ रुपए की 57 नई शोध परियोजनाओं से सम्मानित किया गया है. इससे पहले ओम बिरला ने जयपुर की ही आईआईएस डीम्ड यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में भी शिरकत की.

एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में लोकसभा अध्यक्ष

जयपुर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को एमएनआईटी के 16वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. यहां उन्होंने छात्रों को 143 डॉक्टरेट डिग्री, 727 स्नातक डिग्री, 582 मास्टर डिग्री और 37 स्वर्ण पदक प्रदान किए. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 और शिक्षा नीति 2020 पर अपनी बात रखी. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व भारत के युवाओं की तरफ देख रहा है. कोई भी वैश्विक समस्या है तो इसका समाधान भारत में निकलेगा और भारत के नौजवान निकालेंगे.

उन्होंने कहा कि छात्रों में अपनी शिक्षा के माध्यम से देश में बदलाव लाने का आत्मविश्वास होना चाहिए. छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को आकार देने के लिए उनके संस्थान के संकाय सदस्यों और अपने माता-पिता के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए. उन्हें अपनी प्रतिभा से भारत की बदलती दृष्टि के सुनहरे युग में योगदान देना चाहिए. साथ ही भारत को वैश्विक बाजार में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहिए.

पढे़ं. जयपुर में MNIT के साथ होगा ट्रिपल IT कोटा का दीक्षांत समारोह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे शामिल

शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान : बिरला ने इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि ये कर्तव्य और दायित्व है कि जब भी कोई विद्यार्थी डिग्री ग्रहण करके इस संस्थान से जाता है तो वो अपनी शिक्षा से समाज को भी कुछ लौटाए. उन्होंने सभी डिग्री प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इससे पहले एमएनआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ आरके त्यागी ने कहा कि शिक्षा का शांति, सद्भाव, मानवाधिकारों को बनाए रखने और लोकतांत्रिक और प्रभावी नेतृत्व के माध्यम से विवादों को सुलझाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान है.

डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए डॉ. त्यागी ने पांच सिद्धांतों की गणना करते हुए कहा कि छात्र हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहें, एक मजबूत चरित्र का विकास करें और ईमानदारी, दृढ़ता, धैर्य और सच्चाई का अभ्यास करें. तकनीकी विकास और नवाचार की इस दुनिया में छात्र को सीखने के लिए उत्सुक होना चाहिए. रिश्तों की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए और हमेशा बड़े सपने देखते हुए जीवन में बड़े लक्ष्य हासिल करने की ख्वाहिश रखें.

पढ़ें. बृज विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल, पाठ्यक्रमों को समय के अनुसार उपयोगी बनाने की जरूरत

भारतीय परिधान में नजर आए छात्र : एमएनआईटी के 16वें दीक्षांत समारोह में 143 डॉक्टरेट डिग्री, 727 स्नातक डिग्री, 582 मास्टर डिग्री और 37 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए. शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बीटेक, बीआर्क, एमटेक, एमप्लानिंग और एमएससी पाठ्यक्रमों के टॉपर्स को दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. समारोह में छात्र भारतीय परिधान (कुर्ते पजामे और सलवार सूट) में नजर आए. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने छात्रों को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पंडित मदन मोहन मालवीय के असीम योगदान को याद करने और शिक्षा के क्षेत्र में उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने नसीहत दी.

इस दौरान एमएनआईटी निदेशक प्रो एनपी पाढ़ी बताया कि एमएनआईटी में प्लेसमेंट की संख्या 2021-22 में 839 और वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में 822 तक पहुंच गई है. इस वर्ष 1000 छात्रों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. संस्थान के प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों को 26.46 करोड़ रुपए की 57 नई शोध परियोजनाओं से सम्मानित किया गया है. इससे पहले ओम बिरला ने जयपुर की ही आईआईएस डीम्ड यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में भी शिरकत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.