हैदराबाद: भारतीय जीवन बीमा यानी एलआईसी में देश की एक बड़ी आबादी अपना पैसा निवेश करना पसंद करती है. सबसे बड़ी वजह है कि भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेशकों को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षित रिटर्न की गारंटी दी जाती है. एलआईसी देश में हर वर्ग के लोगों की जरूरत के हिसाब से पॉलिसी लॉन्च करती है. वहीं, अगर आपने बीमा पॉलिसी ली है और किसी वजह से मैच्योरिटी पूरी होने से पहले ही बंद हो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप पॉलिसी को दोबारा चालू कर सकते हैं.
इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ओर से एक कैंपेन शुरू की गई है. जिसके तहत बंद हो चुकी पुरानी पॉलिसी को फिर से चालू किया जाएगा. आइए जानते हैं एलआईसी की ये कैंपेन कब से शुरू होगा, कैंपेन कब तक चलेगी और किस पॉलिसी धारक को इसका फायदा होगा.
-
#LIC #SpecialRevivalCampaign pic.twitter.com/6LJCBA0Q2Z
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#LIC #SpecialRevivalCampaign pic.twitter.com/6LJCBA0Q2Z
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) February 1, 2023#LIC #SpecialRevivalCampaign pic.twitter.com/6LJCBA0Q2Z
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) February 1, 2023
पढ़ें: Ayushman Card: कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड, जानें कैसे करना होगा आवेदन
1 फरवरी से लेकर 24 मार्च तक चलेगा कैंपेन: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ओर से पॉलिसी रिवाइव कैंपेन 1 फरवरी से लेकर 24 मार्च तक चलाया जाएगा. इस कैंपेन के तहत आप पॉलिसी को रिवाइव करा सकते हैं. इसकी जानकारी भारतीय जीवन बीमा निगम ने ट्वीट कर दी है. निगम ने पोस्ट करते हुए लिखा- भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसीधारकों को परिपक्वता दावा भुगतान के विषय में महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करता है. एलआईसी ने पॉलिसी रिवाइव कैंपेन के तहत प्रीमियम के लिए लेट फीस में छूट दी है. एक लाख रुपए तक की लेट फीस के लिए 25 प्रतिशत की छूट दी गई है. 3 लाख रुपए तक प्रीमियम में भी 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. साथ ही 3 लाख से ज्यादा वाले प्रीमियम पर 30 प्रतिशत की छूट होगी.
-
भारतीय जीवन बीमा निगम पालिसीधारकों को परिपक्वता दावा भुगतान के विषय में महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करता है. pic.twitter.com/vwRm8EDKqm
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) March 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारतीय जीवन बीमा निगम पालिसीधारकों को परिपक्वता दावा भुगतान के विषय में महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करता है. pic.twitter.com/vwRm8EDKqm
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) March 19, 2021भारतीय जीवन बीमा निगम पालिसीधारकों को परिपक्वता दावा भुगतान के विषय में महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करता है. pic.twitter.com/vwRm8EDKqm
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) March 19, 2021
पढ़ें: Credit Card के इस्तेमाल से जुड़ी बातों का रखें ख्याल, इन टिप्स को करें फॉलो
इन्हें मिलेगा फायदा: भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी धारक को छूट मिलेगी. इसमें पॉलिसी जिस डेट से पेमेंट नहीं की गई है उस डेट से 5 साल तक की शुरू की जा सकती है. प्रीमियम की पेमेंट ऑनलाइन और एलआईसी कंपनी के ऑफिस में जाकर किया जा सकता है. आप एजेंट के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं. एलआईसी कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इसका लाभ पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट वाले जैसे टर्म में लैप्स हो चुकी हैं, जो रिवाइवल तारीख तक टर्म पूरा नहीं किया है. इसका लाभ उन पॉलिसी धारकों को मिलेगा.