जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत भले ही प्रदेश में मतदान समाप्त हो गए हों, लेकिन प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप कम नहीं हो रहे. तारानगर से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक नरेंद्र बुढानिया ने भाजपा प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर पैसा बांटने का आरोप लगाया. इन आरोपों को दरकिनार कर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बुढ़ानिया के आरोप में कोई दम नहीं है. वो झूठे आरोप लगा रहे हैं. जो अफसर उनके लिए काम कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही भुगतना पड़ेगा.
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि इलेक्शन एजेंट के कार्यालय में धावा बोला गया. आरोप लगाया कि नोट बांटे गए, जबकि जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. मैं पहला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. बुढ़ानिया के आरोपों में दम नहीं है. अफसर उनके कारिंदे बनकर काम कर रहे थे, उनको भी भुगतना पड़ेगा.
135 सीटों पर भाजपा : राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया कि बीजेपी 135 सीटों से ज्यादा जीतकर सरकार बनाएगी. बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत सरकार के खिलाफ है. सीएम की गारंटियों पर जनता ने विश्वास नहीं किया है. जनता सरकार को उखाड़ना चाहती है. मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा 135 सीट से ज्यादा जीत कर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. गहलोत सरकार ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया, लेकिन मतदाता अटल रहा. जब-जब मतदान का प्रतिशत बढ़ा है, तब-तब सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी होती है.
इस बीच सीएम गहलोत के बयान 'बीजेपी को बाड़ाबंदी की जरूरत पड़ेगी' पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा- "मैं कहता हूं कि सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी. रही बात बाड़ाबंदी की तो इसकी जरूरत तब पड़ती है, जब संख्या बहुमत से कम हो. बीजेपी प्रचंड बहुमत ला रही है. ऐसे में बाड़ाबंदी की जररूत नहीं होगी. यह सब कपोल कल्पित है.
पढ़ें : मतदान के बाद भाजपा ने की समीक्षा, सीपी जोशी बोले- प्रचंड बहुमत से बनेगी हमारी सरकार
कांग्रेस का कुराज होगा खत्म : राठौड़ ने सीएम गहलोत के जीत के दावे पर कहा कि 'नाई-नाई बाल कितने हैं, सामने आ जाएंगे' की कहावत ठीक बैठ रही है. एक सप्ताह बाद सारे रिजल्ट सामने आ जाएंगे. लोगों पर मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं, कांग्रेस कुराज का खात्मा हो रहा है. राठौड़ ने तारानगर विधानसभा क्षेत्र में उनके चुनावी मुद्दों को लेकर कहा कि बिजली, पानी, कानून-व्यवस्था, पेपर लीक सहित सारे मुद्दे बने. क्षेत्र में नहर की घोषणा कागजों में सिमट कर रह गई. सरकार की ओर से थोथी घोषणाएं की गई हैं. चुनावी परिणाम में इनका असर दिखेगा.