जयपुर. राजधानी की चौमू थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 31 मार्च को फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी विकास कुमार, जासिम गौड़, नरेश जांगिड़ और अरविंद हैं. इन आरोपियों ने जयपुर सेंट्रल जेल में लॉरेंस बिश्नोई के साथ बंद विष्णु कांडला के निर्देश पर ही फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. विष्णु कांडला जोधपुर सेंट्रल जेल में लॉरेंस के साथ ही बंद है और लॉरेंस की गैंग के लिए ही काफी लंबे समय से काम कर रहा है.
आरोपियों ने 31 मार्च को चौमू थाना इलाके के लोहरवाड़ा गांव में एक निजी कंपनी में कार्यरत परिवादी के मकान के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जब फायरिंग करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में परिवादी कार्यरत है उसी कंपनी में पहले से ही कार्यरत एक व्यक्ति ने उसे पोस्ट से हटाए जाने और उसके स्थान पर परिवादी को नौकरी देने से ताव में आकर फायरिंग करने और परिवादी को डरा धमका कर कंपनी से निकलवाने की नियत से इस वारदात को अंजाम दिलवाया. फिलहाल इस पूरे मामले में अभी कुछ लोग फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.