जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी स्तर-2022 में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-ना, कनिष्ठ सहायक, जमादार ग्रेड और कांस्टेबल के पद शामिल किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के बाद ही भर्ती की आगामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.
इस परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 है. अंतिम तिथि के बाद (Date to Apply for Common Eligibility Test) आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में इन पदों की भर्तियों में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थियों के पास कोई अवसर नहीं रहेगा. परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक किया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता : राजस्थान सीईटी 2022 सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए (ajasthan CET 2022 Senior Secondary Level) अभ्यर्थियों को 12वीं (10+2) पास होना जरूरी है. साथ ही कुछ पदों के लिए कम्प्यूटर डिप्लोमा भी मांगा गया है.
आयु सीमा : 18 से 40 वर्ष, कांस्टेबल के लिए 18 से 24 वर्ष.
आवेदन शुल्क :
- सामान्य-ओबीसी के लिए 450 रुपए
- ओबीसी-एनसीएल के लिए 350 रुपए
- एससी-एसटी के लिए 300 रुपए