ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी : एक मां के संघर्ष और संकल्प की अनोखी कहानी, दृष्टिबाधित बेटी को पढ़ाने के लिए छोड़ा पति का साथ - jaipur news

अपनी दृष्टिबाधित बेटी की जिंदगी रोशन करने के लिए मां ने अपने पति का साथ छोड़ा और अब बेटी का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. धनबाद की रहने वाली ललिता अपने पति का घर छोड़कर पटियाला के एक स्कूल में काम कर रही है और अपनी बेटी ज्योति को पढ़ा रही है. वहीं, बेटी ज्योति की गाने में रुचि है और वह बड़ी होकर म्यूजिक टीचर बनना चाहती है.

jaipur news, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 1:13 PM IST

जयपुर. भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी का रिश्ता एक अटूट रिश्ता होता है और यह माना जाता है कि यह सात जन्मों का बंधन होता है. साथ ही कहा जाता है कि इस रिश्ते को कोई नहीं तोड़ सकता, लेकिन यदि दोनों में से एक भी गलत राह पर चला जाता है तो रिश्ता खत्म हो जाता है. ऐसा ही हुआ धनबाद की रहने वाली ललिता देवी के साथ, जब पति ने दृष्टिबाधित बेटी को पढ़ाने में उनका साथ नहीं दिया तो अपनी बेटी ज्योति की जिंदगी रोशन करने के लिए ललिता ने अपने पति का साथ छोड़ दिया.

दृष्टिबाधित बेटी को पढ़ाने के लिए छोड़ा पति का साथ

पढ़ाने से इंकार करने पर छोड़ा पति का साथ

ललिता देवी की 4 बेटियां हैं, जिनमें तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. वहीं चौथी बेटी दृष्टिबाधित है. जब उसके पति ने ज्योति को आगे पढ़ाने लिखाने से मना कर दिया तो ललिता देवी ने अपने पति का साथ छोड़ दिया. साथ ही पति ने पैसे देने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद ललिता देवी धनबाद से पटियाला आ गयी और यहां एक दृष्टिबाधित स्कूल में काम करने लगी. उसकी बेटी ज्योति भी इसी स्कूल में पढ़ कर संगीत सीख रही है.

ये पढ़े: दुनिया का एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां माता रानी करती हैं अग्नि स्नान

ललिता देवी ने बताया कि मेरा पति मेरी दृष्टिबाधित बेटी ज्योति को पढ़ाना नहीं चाहता था. लेकिन वह चाहती थी कि ज्योति पढ़ लिखकर कुछ बन जाए. इसलिए उसने पति का साथ छोड़ और पटियाला आकर एक स्कूल में काम करने लगी. बता दें कि ज्योति भी वहीं पढ़ती है. प्रतियोगिता के दौरान सभी लोगों ने ज्योति की मां ललिता देवी के जज्बे की तारीफ की. लोगों ने कहा कि ललिता देवी की मेहनत से ज्योति के सपने जरूर सच होंगे.

ये पढ़े: उदयपुरः इंटरनेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन बाल हिंसा और महात्मा गांधी पर हुआ चिंतन...सीपी जोशी भी रहे मौजूद

संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने आए है जयपुर

बता दें कि जयपुर में 29 वीं अखिल भारतीय दृष्टिबाधित संगीत प्रतियोगिता चल रही है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए ललिता देवी की बेटी ज्योति जयपुर आयी हुई है. जिसके साथ धनबाद की रहने वाली ललिता देवी जयपुर आयी हैं.

बड़ी होकर म्यूजिक टीचर बनना चाहती है ज्योति

ज्योति ने बताया कि बचपन से ही उसे गाने का शौक है इसलिए वह जिस स्कूल में पढ़ती है उसी में संगीत सीख रही है. ज्योति ने कहा कि वह कोई भी गाना गा सकती है. ज्योति का सपना है कि वह एक म्यूजिक टीचर बने. दूसरी ओर ज्योति को भी पता है कि उसकी मां ने उसका भविष्य बनाने के लिए पापा का साथ छोड़ दिया है और उनसे अलग रह रही है.

जयपुर. भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी का रिश्ता एक अटूट रिश्ता होता है और यह माना जाता है कि यह सात जन्मों का बंधन होता है. साथ ही कहा जाता है कि इस रिश्ते को कोई नहीं तोड़ सकता, लेकिन यदि दोनों में से एक भी गलत राह पर चला जाता है तो रिश्ता खत्म हो जाता है. ऐसा ही हुआ धनबाद की रहने वाली ललिता देवी के साथ, जब पति ने दृष्टिबाधित बेटी को पढ़ाने में उनका साथ नहीं दिया तो अपनी बेटी ज्योति की जिंदगी रोशन करने के लिए ललिता ने अपने पति का साथ छोड़ दिया.

दृष्टिबाधित बेटी को पढ़ाने के लिए छोड़ा पति का साथ

पढ़ाने से इंकार करने पर छोड़ा पति का साथ

ललिता देवी की 4 बेटियां हैं, जिनमें तीन बेटियों की शादी हो चुकी है. वहीं चौथी बेटी दृष्टिबाधित है. जब उसके पति ने ज्योति को आगे पढ़ाने लिखाने से मना कर दिया तो ललिता देवी ने अपने पति का साथ छोड़ दिया. साथ ही पति ने पैसे देने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद ललिता देवी धनबाद से पटियाला आ गयी और यहां एक दृष्टिबाधित स्कूल में काम करने लगी. उसकी बेटी ज्योति भी इसी स्कूल में पढ़ कर संगीत सीख रही है.

ये पढ़े: दुनिया का एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां माता रानी करती हैं अग्नि स्नान

ललिता देवी ने बताया कि मेरा पति मेरी दृष्टिबाधित बेटी ज्योति को पढ़ाना नहीं चाहता था. लेकिन वह चाहती थी कि ज्योति पढ़ लिखकर कुछ बन जाए. इसलिए उसने पति का साथ छोड़ और पटियाला आकर एक स्कूल में काम करने लगी. बता दें कि ज्योति भी वहीं पढ़ती है. प्रतियोगिता के दौरान सभी लोगों ने ज्योति की मां ललिता देवी के जज्बे की तारीफ की. लोगों ने कहा कि ललिता देवी की मेहनत से ज्योति के सपने जरूर सच होंगे.

ये पढ़े: उदयपुरः इंटरनेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन बाल हिंसा और महात्मा गांधी पर हुआ चिंतन...सीपी जोशी भी रहे मौजूद

संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने आए है जयपुर

बता दें कि जयपुर में 29 वीं अखिल भारतीय दृष्टिबाधित संगीत प्रतियोगिता चल रही है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए ललिता देवी की बेटी ज्योति जयपुर आयी हुई है. जिसके साथ धनबाद की रहने वाली ललिता देवी जयपुर आयी हैं.

बड़ी होकर म्यूजिक टीचर बनना चाहती है ज्योति

ज्योति ने बताया कि बचपन से ही उसे गाने का शौक है इसलिए वह जिस स्कूल में पढ़ती है उसी में संगीत सीख रही है. ज्योति ने कहा कि वह कोई भी गाना गा सकती है. ज्योति का सपना है कि वह एक म्यूजिक टीचर बने. दूसरी ओर ज्योति को भी पता है कि उसकी मां ने उसका भविष्य बनाने के लिए पापा का साथ छोड़ दिया है और उनसे अलग रह रही है.

Intro:जयपुर। भारतीय संस्कृति में पति- पत्नी का रिश्ता एक अटूट रिश्ता होता है और यह माना जाता है कि यह सात जन्मों का बंधन होता है। इसे कोई नहीं तोड़ सकता लेकिन यदि दोनों में से एक भी गलत राह पर चला जाता जाता है तो रिश्ता खत्म हो जाता है। ऐसा ही हुआ धनबाद की रहने वाली ललिता देवी के साथ। जब पति ने बेटी को पढ़ाने में साथ नहीं दिया तो अपनी दृष्टिबाधित बेटी ज्योति की जिंदगी रोशन करने के लिए ललिता ने अपने पति का साथ छोड़ दिया।


Body:धनबाद की रहने वाली ललिता देवी फिलहाल जयपुर आई हुई है जयपुर में 29 वीं अखिल भारतीय दृष्टिबाधित संगीत प्रतियोगिता चल रही है। इसी प्रतियोगिता में अपनी दृष्टिबाधित बेटी ज्योति के साथ ललिता भी जयपुर आई हुई है धनबाद की रहने वाली ललिता देवी की 4 बेटियां हैं तीन बेटियों की शादी हो चुकी है और चौथी बेटी दृष्टिबाधित है जब उसके पति ने ज्योति को आगे पढ़ाने लिखाने से मना कर दिया तो ललिता देवी ने अपने पति का साथ छोड़ दिया। पति ने पैसे देने से भी इनकार कर दिया इसके बाद ललिता देवी धनबाद से पटियाला आ गयी और यहां एक दृष्टिबाधित स्कूल में काम करने लगी उसकी बेटी ज्योति भी इसी स्कूल में पढ़ कर संगीत सीख रही है दृष्टिबाधित ज्योति का सपना है कि वह एक म्यूजिक टीचर बने।
ललिता देवी ने कहा कि मेरा पति मेरी दृष्टिबाधित बेटी ज्योति को पढ़ाना नहीं चाहता था और हम चाहते थे कि वह पढ़ लिखकर कुछ बन जाए इसलिए हमने पति का साथ छोड़ और पटियाला में एक स्कूल में काम करते हैं और वही ज्योति भी पड़ती है।


Conclusion:दूसरी ओर ज्योति को भी पता है कि उसकी मां ने उसका भविष्य बनाने के लिए पापा का साथ छोड़ दिया है और मैं उनसे अलग रह रही है। ज्योति ने बताया कि बचपन से ही उसे गाने का शौक है इसलिए वह जिस स्कूल में पढ़ती है उसी में संगीत की सीख रही है । ज्योति ने कहा कि वह कोई भी गाना गा सकती है।
प्रतियोगिता के दौरान सभी लोगों ने ज्योति की मां ललिता देवी के जज्बे की तारीफ की उनका कहना था ललिता देवी की मेहनत से ज्योति के सपने जरूर सच होंगे।


बाईट 1. ललिता देवी, ज्योति की मां
2. ज्योति
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.