जयपुर. आगामी 25 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म भेड़िया के प्रमोशन (Stars of Bhediya Film in Jaipur) के लिए वरुण अपनी कोई स्टार कृति सनन के साथ शनिवार को राजधानी जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिल्म भेड़िया के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आज आदमी भेड़िए से ज्यादा खतरनाक हो गया है.
फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि भेड़िया जंगली जानवर जरूर है, लेकिन फिर भी भेड़िया (Promotion of Bhediya film) से ज्यादा खतरनाक आदमी हो गया है. आदमी के अंदर जब निगेटिविटी ज्यादा होती है और वो अपने अंदर की इंसानियत को भुला देता है. तब वह भेड़िये से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. आज समाज में आदमी जो अपराध कर रहा है, ये सब आदमी के जंगली होते जाने के ही लक्षण हैं.
पढ़ें. जयपुर में एक्टर संजय मिश्रा, "वो 3 दिन" का कर रहे प्रमोशन...बोले- पिंक सिटी ने जीता दिल
उन्होंने कहा कि इंसान में जब ऐसे निगेटिव विचार पैदा होने लगते हैं तो समझ लेना चाहिए कि उसके अंदर का भेड़िया जाग उठा है. वरुण ने कहा कि भेड़िया के काटने पर क्या होता है ये तो आप फ़िल्म देखकर ही जान पाओगे. लेकिन साथ ही ये फ़िल्म एक मैसेज भी देती है कि आज ये स्थितियां क्यों पैदा हो गई कि भेड़िया इंसान को काटने लगे. हमने जंगल पर अधिकार कर लिया है जो जानवरों का आज़ाद इलाका हुआ करता था.
वहीं कृति सेनन ने कहा कि ये एक कॉमेडी के साथ ही सामाजिक फ़िल्म भी (Kriti Sanon and Varun Dhawan reached Jaipur) है, जो हमें धरती, जंगल और पर्यावरण के प्रति जन चेतना जगाने का संदेश देती है. इंसान ने जंगल नष्ट कर दिए जिसका नतीजा है कि आज पर्यावरणीय असन्तुलन का खतरा पैदा हो गया है. कृति ने कहा कि इस फ़िल्म में काम कर उन्हें बहुत मज़ा आया. वरुण के साथ काम करना एक खूबसूरत अनुभव है.