चोमूं (जयपुर). केंद्र सरकार द्वारा सांसद में पारित करवाए गए कृषि विधेयकों को लेकर रविवार को मोरीजा ग्राम में किसान चौपाल आयोजित की. किसान चौपाल में सांसद सुमेधानंद सरस्वती और विधायक रामलाल शर्मा ने कृषि विधेयकों के बारे में किसानों को जानकारी दी. इस दौरान कृषि विधेयक को लेकर किसानों की जिज्ञासा का भी समाधान किया गया.
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने किसान चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए नए कृषि कानून बनाए है. जिससे किसान को अपनी फसल बेचने की आजादी मिलेगी. पहले किसान नजदीकी मंडी में अपनी फसल बेचने को मजबूर था, लेकिन नया कानून बनने के बाद किसानों को ये अधिकार मिला है कि वह देश की किसी भी मंडी, व्यक्ति, संस्था या कंपनी को अपने फायदे के अनुसार फसल भेज सकता है.
पढ़ेंः तो क्या रणनीति के तहत टाला गया राज्यपाल कोटे से होने वाला मनोनयन...
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि नए कृषि कानून में संविदा खेती का भी प्रावधान रखा गया है. जिसके अंतर्गत किसान अपनी बोई जाने वाली फसल के लिए किसी भी कंपनी या संस्था से कांट्रेक्ट कर सकता है. साथ ही नए कानून से किसान को अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से लड़ने के लिए भी कानूनन अधिकार मिला है. किसान चौपाल मे आसपास के गांवों के किसान उपस्थित रहे.