जयपुर. राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज राजस्थान कांग्रेस के एसएमएस रोड स्थित मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में विधायक और राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी रंधावा से मुलाकात की (Khiladi lal Bairwa Big Statement on CM Gehlot). बैरवा के मुताबिक उन्होंने प्रदेश प्रभारी से अपनी पीड़ा साझा की.
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बैरवा ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए और बताया कि कैसे सचिन पायलट को सीएम उम्मीदवार तौर पर पेश करने की मंशा का बदला लिया गया. बोले कि उन्होंने सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग भर रखी थी और इसका खामियाजा उन्हें संवैधानिक दर्जे की फाइल रोककर चुकाना पड़ा.
बैरवा ने जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अगला बजट पेश करने को लेकर कहा कि अभी बजट की न तो तारीख आई है और ने आलाकमान ने कोई निर्णय लिया है यहां तक कि 25 सितंबर को विधायकों ने जो कुछ किया उससे उनके कंठ सूखे हुए हैं. खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि राजस्थान में 20% के आसपास आबादी शेड्यूल कास्ट की है, एससी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की बात की है.
पढे़ं-बिना सरकारी प्रोटेक्शन व मिलीभगत नहीं हो सकते पेपर लीक, ये हमारा फेलियर: गुढ़ा
विधायक ने कहा कि जब मैंने एससी आयोग का चार्ज लिया था तभी मुख्यमंत्री ने संवैधानिक दर्जा देने की बात कही थी. आयोग को पंजाब ,केरल जैसे कई स्टेट में संवैधानिक दर्जा है. जब राज्यसभा चुनाव थे तो हमसे वादे किए गए की इस मांग को पूरा किया जाएगा और हेलीकॉप्टर हमें ले जाने के लिए खड़े रहे. लेकिन वह दिन था और आज का दिन है नियम क्या है ,मुझे पता नहीं. लेकिनअनुसूचित जाति का चेयरमैन मुझे आलाकमान ने बनाया है और अनुसूचित जाति को न्याय दिलाने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं क्योंकि मेरा काम ही यह है.
अगर मैं इनकी रक्षा नहीं कर सका तो मेरा कोई काम नहीं. खिलाड़ी बैरवा ने कहा कि मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने मीडिया को यह कह दिया था कि सचिन पायलट जैसे योग्य व्यक्ति अगर उसको भी मुख्यधारा में लाया जाए तो कोई बुराई नहीं है. उसके बाद से फाइल मुख्यमंत्री की टेबल पर पड़ी है सब काम कंप्लीट है. फाइनेंस के मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री के पास है लेकिन आज तक एससी आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया गया है.
अगला बजट पेश खयाली पुलाव!- सचिन पायलट समर्थक माने जाने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग मैंने नहीं रखी यह तो पूरा राजस्थान गा रहा है. अभी जब यात्रा चली थी कन्याकुमारी से तो मैं मध्यप्रदेश, केरल ओर कर्नाटक गया था. वहां भी लोग यही कह रहे थे कि पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए. अब मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय आलाकमान लेगा ओर समय कभी कम नहीं होता है, जब जागो तभी सवेरा होता है.
खिलाड़ी बैरवा ने कहा कि आलाकमान राजस्थान पर पूरी नजर रखे हुए हैं और 2023 में राज कैसे आए उसके लिए वर्किंग चल रही है. आलाकमान पूरी लिस्ट तैयार कर रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट पेश करने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी कौन सी विधानसभा की तारीख तय हो गई है, कौन सा बजट आ रहा है इन बातों का कोई सिर पैर नहीं है. ये ख्याली पुलाव है. अभी कोई विधानसभा का लेटर नहीं आया है.