जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में 15 मई से ऑनलाइन प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने बीते साल की तुलना में विकलांगों और कश्मीरी प्रवासियों की सीटों में इजाफा किया है.
वहीं आरक्षित वर्ग के लिए भी सीटें रखी गई हैं. विकलांगों की सीट्स को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत किया गया है. वहीं कश्मीरी प्रवासियों के लिए एक प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया गया है. प्रॉस्पेक्टस में अकादमिक कैलेंडर को भी जोड़ा गया है. वहीं पत्रकारिता विभाग को बंद करने को लेकर चले विवाद के बाद प्रशासन ने विभाग को चालू रखते हुए एमजेएमसी में एडमिशन को जारी रखा है.
वहीं कुलपति आरके कोठारी ने कहा कि जैसे पहले से ही शहीदों के बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाती रही है. वैसे ही इस साल के प्रॉस्पेक्टस में भी पुलवामा या कहीं भी शहीद के आश्रितों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है.