कालवाड़ (जयपुर). करधनी पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को 21 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जयपुर पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब तस्करी पर रोकथाम के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
एडीसीपी के निर्देश पर झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में करधनी थानाधिकारी विनोद मीणा के सुपर विजन में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए शिव शक्ति नगर बैनाड़ रोड से आरोपी सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी जोरावर नगर जिला श्री माधोपुर को पकड़ लिया. साथ ही उसके पास से 21 पेटी अवैध शराब भी बरामद करी.
पढ़ें- जयपुर में PWD सचिव सहित 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
वही आरोपी से अलग-अलग ब्रांड की बोतलें भी बरामद की गई. थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि आरोपी कुछ साल पहले हरियाणा निर्मित अवैध शराब की बोतलों पर रिफलिंग का काम भी कर चुका है. वही आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
कालवाड़: अवैध शराब में लिप्त दो आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार
जयपुर पश्चिम एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के नेतृत्व में टीम गठित कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया. मुखबिर की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक रामलाल जाटोलिया, कांस्टेबल सुनील सैनी, महिला कांस्टेबल गीता ने धरपकड़ में हाथोज के पास से महिलाओं को गिरफ्तार किया. बता दें महिलाएं अवैध शराब के भारी मात्रा में पव्वे बेच रही थी. तभी पुलिस को देखकर भागने लगी. पुलिस ने महिलाओं को पकड़कर थाने ले आई. वही उनसे भारी मात्रा में पव्वे भी बरामद किए गए.