जयपुर. विधानसभा में गुरुवार को गरीब सवर्णों को आरक्षण का मामला उठा. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने शून्यकाल में स्थगन के जरिए यह मामला उठाया और सरकार से गुजरात और उत्तराखंड की तर्ज पर राजस्थान में बिना किसी बाध्यता के इस आरक्षण का लाभ आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण समाज के लोगों को देने की मांग की गई.
कालीचरण सराफ ने कहा कि राजस्थान में गरीब सवर्ण समाज को 10 फ़ीसदी आरक्षण में राजस्थान में 8 लाख की आय की ही सीमा होना चाहिए. इसके अलावा भूखंड मकान आदि की बाध्यता हटा देना चाहिए. कालीचरण सराफ के अनुसार उत्तराखंड और गुजरात में भी ये तमाम बाध्यता हटा दी गई थी.