जयपुर. राजधानी में लोकसभा चुनाव को लेकर एनएसयूआई की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शामिल होने पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के शासनकाल में आईबी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है.
एनएसयूआई को कार्यक्रम में पहुंची जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने भाजपा द्वारा कांग्रेस के 70 साल कार्यकाल पर सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी ने 5 साल में जो किया वह कांग्रेस तो नहीं कर सकती. वहीं उन्होंने कहा कि आज देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. जिससे उबारने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए. वहीं ज्योति खंडेलवाल ने भाजपा राज में आईबी और सीबीआई के दुरुपयोग होने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आरबीआई गवर्नर को नोटबंदी का पता नहीं होता. वहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों की प्रेस के सामने आने का उदाहरण भी दिया.
वहीं ज्योति खंडेलवाल ने युवाओं से अपने व्हाट्सएप, स्टाग्राम टि्वटर का डीपी कांग्रेस के समर्थन में बदलने को कहा. उन्होंने कहा कि डीपी पर यह मैसेज सैट करे की वोट एंड सपोर्ट कांग्रेस एंड योति खंडेलवाल. साथ ही युवा जिस मोहल्ले कॉलोनी में रहते हैं वहां ग्रुप बनाकर कांग्रेस और ज्योति खंडेलवाल के लिए पघर-घर जाकर प्रचार करें ताकि जनता को यह महसूस हो कि युवा भी हमारे साथ है. खंडेलवाल ने कहा कि हमने राहुल गांधी को कहा था कि वे आम कार्यकर्ता महिला और युवा को टिकट दें. मैं इन तीनों ही कैटेगरी में शामिल हूं. इसलिए हमें जीतकर राहुल गांधी का हाथ मजबूत करना है. वहीं उन्होंने कहा यह आम चुनाव नहीं है यह विचारधारा का चुनाव है. हमें एक ऐसी विचारधारा से लड़ना है जो केवल नफरत फैलाती है और उन्हें बांटती है.
एनएसयूआई की ओर से शुक्रवार को 'मोदी सरकार से बहुत मांग लिया साहब, अब युवा देगा जवाब' नाम से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित अन्य पदाधिकारियों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राहुल राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया.
बेरोजगारों पर रहेगा कांग्रेस का ध्यान
इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनी तो पूरा विजन युवाओं पर आधारित रहेगा. भाजपा सरकार की 22 लाख रिक्त पड़े सरकारी पदों को 2020 तक भरा जाएगा. कुंदन ने युवाओं के बीच कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपना व्यवसाय करने वाले युवाओं को 3 साल तक परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी. स्टूडेंट राइट्स कमीशन का गठन किया जाएगा. वहीं नीरज कुंदन बीजेपी की केंद्र सरकार पर जुमले अधिक और काम कम करने का आरोप लगाया. वहीं प्रियंका वाड्रा के वाराणसी से चुनाव ना लड़ने पर भाजपा की आलोचना पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम ही आलोचना करना है.