जयपुर. शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल ने सोमवार सुबह छोटी चौपड़ क्षेत्र के बूथ महाराजा स्कूल में मतदान किया. खंडेलवाल अपने परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंची जहां कतार में खड़े रहकर सबसे पहले उन्होंने अपनी बारी का इंतजार किया और फिर मतदान कर खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए जनता से मतदान की अपील की.
इस दौरान खंडेलवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लोकतंत्र का पर्व है. मैं सभी जनता से आग्रह करना चाहुंगी कि इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे. जनता जनार्दन सर्वोपरी है, आज जनता का दिन है. बाहर निकले और वोट करे.
मोदी लहर के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बात लोकतंत्र की हो तो उसमें व्यक्ति विशेष मायने नहीं रखता है. तो ऐसे में मोदी लहर कहना ही गलत होगा. बीजेपी ने मोदी लहर के नाम से लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है. यहां चुनाव मोदी का नहीं बल्कि ज्योति खंडेलवाल और रामचरण बोहरा के बीच है. जो लोग मोदी-मोदी के बातें करते है, उनको ईवीएम पर ना तो मोदी का नाम नजर आएगा, और ना ही मोदी की फोटो नजर आएगी, और यही लोकतंत्र है.
उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि चाय नाश्ता छोड़कर पहले मतदान करें. वो खुद अपने परिवार के साथ आई है. उन्होंने कहा कि जैसे हर त्यौहार परिवार के लोग एक साथ मनाते है, उसी तरह लोकतंत्र का पर्व भी हमने साथ मनाया है.