जयपुर. संस्कृत विश्वविद्यालय राजस्थान की परीक्षा 4 जनवरी से शुरू होगी. प्रदेश भर में 39 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित (JRRSU exams from January 4) होगी. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के नियमित छात्र, स्वयंपाठी और पूर्व छात्रों की आचार्य द्वितीय वर्ष के प्रथम सेमेस्टर और शास्त्री द्वितीय वर्ष (पुरानी स्कीम) की परीक्षा 4 जनवरी से होगी.
परीक्षा नियंत्रक डॉ सुभाष शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में 39 केंद्रों पर एक पारी में होने वाली परीक्षा 11 जनवरी तक चलेगी. परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से 27 दिसंबर से ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे. नकल रोकने के लिए विशेष उडनदस्तों का गठन किया जाएगा. परीक्षा के दौरान विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी. अलग-अलग टीमें नियमित रूप से निगरानी रखेंगी, ताकि नकल को रोका जा सके.
पढ़ें: संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर घोषणा, विश्वविद्यालय में होगा शास्त्रों का वैज्ञानिक शोध
परीक्षा नियंत्रक डॉ सुभाष शर्मा ने बताया कि शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष, आचार्य प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर, आचार्य द्वितीय वर्ष (पुरानी स्कीम), योग पाठ्यक्रम के परिणाम इसी माह में जारी होने की संभावना है. पीजीडीसीए और पीजीडीवाईटी के पुनर्मूल्यांकन के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.