जयपुर. देशभर में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस को लेकर हर कोई अपने अपने तरीके से इस संकट की घड़ी में भूमिका निभा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने आए रोकने और लोगों को इसके लक्षणों के प्रति जागरूक करने के लिए जयपुर जिले के जोबनेर कस्बे की शिक्षिका नेहा राव ने घर में पेंटिंग बनाई है. इस पेंटिंग के जरिये नेहा राव कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया है.
शिक्षिका नेहा राव ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर छात्रों को जागरूक करने के साथ उनके परिजनों को भी सोशल डिस्टेंस, मुंह पर मास्क और साबुन से बार-बार हाथ धोने का संदेश देते हुए पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम किया है. शिक्षिका नेहा राव की इस अनूठी पहल में नम्रता राव ने भी खाली समय में पेंटिंग बनाने में अपना सहयोग दिया है. इस पेंटिंग के जरिए उन्होंने डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी के उल्लेखनीय योगदान को दर्शाने के साथ स्वच्छता, सामाजिक दूरी, हाथ ना मिलाना, मास्क का प्रयोग करना और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ना जाने का संदेश दिया है.
वहीं नेहा राव ने बताया कि पेंटिंग के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से कैसे बचे, खुद जागरूक हो और दूसरों को कैसे जागरूक करें, इस बात का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पेंटिंग से ना केवल लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है, बल्कि लोगों को यह पेंटिंग आकर्षित भी कर रही है. यह कला है इस कला को जीवित रखने के लिए हर कलाकार को इस वक्त आगे आना चाहिए.